RJ18-Logo
परिणीति चोपड़ा : राघव चड्ढा के साथ वेडिंग डेट कन्फर्म होने की खबरों के बीच कुछ इस तरह दिखीं परिणीति चोपड़ा, पैपराजी के सवालों का दिया ऐसा जवाब-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 610 | 1 | 1 year ago

परिणीति चोपड़ा : राघव चड्ढा के साथ वेडिंग डेट कन्फर्म होने की खबरों के बीच कुछ इस तरह दिखीं परिणीति चोपड़ा, पैपराजी के सवालों का दिया ऐसा जवाब

परिणीति चोपड़ा : राघव चड्ढा के साथ वेडिंग डेट कन्फर्म होने की खबरों के बीच कुछ इस तरह दिखीं परिणीति चोपड़ा, पैपराजी के सवालों का दिया ऐसा जवाब

खबरें उड़ रही हैं और इस बीच एक्ट्रेस को एक बार फिर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. पैपराजी के वेडिंग से जुड़े सवालों पर परिणीति का रिएक्शन वायरल हो रहा है. आप भी जरूर देखें होने वाली दुल्हन का ये वीडियो…

Parineeti Chopra Blush on Wedding Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं और वजह उनकी प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि निजी जिंदगी है. हाल ही में, प्रियंका चोपड़ा की बहन और एक्ट्रेस परिणीति की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें वो आप (AAP) लीडर राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ स्पॉट हुई हैं. इन फोटोज के वायरल होने के बाद से परिणीति और राघव की सगाई और शादी को लेकर खबरें उड़ने लगी हैं. परिणीति और राघव पर लेटेस्ट अपडेट के हिसाब से दोनों ने गुपचुप तरीके से रोका कर लिया है और शादी भी अक्टूबर के लिए कन्फर्म हो गई है. इन खबरों के बीच हाल ही में परिणीति को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां पैपराजी के सवालों पर एक्ट्रेस का रिएक्शन वायरल हो रहा है…

रोके और शादी की खबरों के बीच फिर नजर आईं Parineeti

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, परिणीति चोपड़ा को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां एक्ट्रेस शरमाती, खिलखिलाती नजर आईं. परिणीति चोपड़ा के हाव-भाव और पैपराजी के सवालों पर उनके रिएक्शन्स ने फैंस को काफी एक्साइट कर दिया है और उन्हें उम्मीद है कि परिणीति-राघव की शादी का अनाउन्समेंट जल्दी होगा. लोगों को ऐसा भी लगता है कि परिणीति की रिंग फिंगर में जो अंगूठी है वो उनकी एंगेजमेंट रिंग ही है लेकिन वो इसे छुपाकर पहन रही हैं.

पैपराजी के सवालों पर एक्ट्रेस का रिएक्शन

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही परिणीति चोपड़ा एयरपोर्ट पर उतरी हैं, पैपराजी बार-बार उनसे सिर्फ उनकी शादी और रोके की खबरों के बारे में पूछ रहे हैं और उनसे किसी तरह का कोई कन्फर्मेशन भी मांग रहे हैं; पैपराजी ने खुद को लड़कीवाले भी बताया है. परिणीति इन सभी सवालों पर सिर्फ हंसती और ब्लश करती दिखाई दे रही हैं. अंत में सवालों से थककर वो सिर्फ इतना कहती हैं- ‘तुम सब पागल हो गए हो!’ यह कहकर, दोबारा खिलखिलाते हुए वो एयरपोर्ट के अंदर चली जाती हैं.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share