पत्थर तोड़कर दलीप सिंह राणा ने की थी शुरुवात, ‘द ग्रेट खली’ नाम से हुए मशहूर, जानिए उनका सफर
दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली को कौन नहीं जानता है।डब्ल्यूडब्ल्यूई (वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट) के रिंग में दुनिया के सभी बड़े रेसलर को मात देने वाले इस सख्स के सभी दीवाने हैं।
द ग्रेट खली की अद्भुत तस्वीर
विश्वविख्यात अंडरटेकर हो या फिर ट्रिपल एच, सबके खिलाफ इन्होने जीत हासिल की है। वे हाल ही में पटना भी घूमने के लिए आये थे। दलीप सिंह राणा से द ग्रेट खली बनने का सफर किसी भी मायने में आसान नहीं था। जानिए उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें ।
पंजाब के एक छोटे से गांव घिराइना से पत्थर तोड़ते हुए उनके सफर की शुरुआत हुई थी। इसके बाद पंजाब पुलिस में आ गए। बाद में रेसलिंग की दुनिया में उन्होंने कदम रखा। कैलीफोर्निया में प्रशिक्षण लेने से डब्ल्यूडब्ल्यूई में खेलने तक बड़ी मेहनत की।
लोग रेसलिंग को बहुत आसान समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। रेसलिंग बिना प्रॉपर ट्रेनिंग नहीं हो सकती है। इसके लिए द ग्रेट खली को भी काफी मेहनत करनी पड़ी। भारत में भी इसकी काफी लोकप्रियता है।
अन्य देशों में लोग रेसलिंग को बेहद पसंद करते हैं। वे बताते हैं कि भारत में रेसलिंग के लिए एकेडमी खोलनी थी, इसलिए आया। पंजाब में रेसलिंग एकेडमी खोली है। इसमें पूरे भारत से रेसलिंग के लिए लोग आ रहे हैं। कई रेसलर उभरकर सामने आए हैं। सीडब्ल्यूई में कविता देवी देश का नाम रोशन कर रही हैं।
कुश्ती को लेकर उन्होंने कहा कि पंजाब के हर गली, हर नुक्कड़ पर आपको ऐसे युवा दिख जाएंगे। इसलिए एक सिरे से इसे खारिज करना ठीक नहीं। युवाओं में इसका क्रेज है। फिल्मों में इसे दिखाए जाने से लोकप्रियता बढ़ी है।
रेसलर द ग्रेट खली की दुर्लभ फोटो
जब वे बिहार के पटना शहर आये तब उन्होंने कहा- बिहार इससे पहले भी आया हूं, लेकिन पटना पहली बार आना हुआ है। आपको लगता है कि मैं कहीं घूम पाऊंगा? हंसते हुए… इच्छा तो बहुत है घूमने की, लेकिन देखिए पूरी होती है या नहीं।
The Great Khali