RJ18-Logo
‘पर्स है या बाल्टी?’, वॉलेट को लेकर उड़ा अनन्या पांडे का मजाक, लोग बोले- ‘दाल फ्राई लेकर आई हैं…’-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 840 | 0 | 1 year ago

‘पर्स है या बाल्टी?’, वॉलेट को लेकर उड़ा अनन्या पांडे का मजाक, लोग बोले- ‘दाल फ्राई लेकर आई हैं…’

‘पर्स है या बाल्टी?’, वॉलेट को लेकर उड़ा अनन्या पांडे का मजाक, लोग बोले- ‘दाल फ्राई लेकर आई हैं…’

बॉलीवुड एक्ट्रेस और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे (Anany Pandey) को आखिरी बार ‘लाइगर’ (Liger) में देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इसके बाद से एक्ट्रेस किसी भी फिल्म में नजर नहीं आईं। लेकिन उन्हें इवेंट्स और पार्टीज में अक्सर देखा जाता रहा है। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और फोटोज भी आते रहते हैं। ऐसे में अब उन्होंने बीती रात एक इवेंट में शिरकत करते देखा गया। इस दौरान वो अपने लुक नहीं बल्कि पर्स की वजह से चर्चा में आ गईं। उन्होंने बाल्कि के आकार में बना छोटा पर्स कैरी किया था, जिसे लेकर लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

दरअसल, अनन्या पांडे ने बीती रात एक इवेंट में शिरकत की थी। इस इवेंट में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने ग्लैमरस का तड़का लगाया था। इसमें पुलकित सम्राट, सोनम बाजवा, सुष्मिता सेन, माधुरी दीक्षित, कृति खरबंदा, जान्हवी कपूर, कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और शिल्पा शेट्टी जैसे सितारों ने शिरकत कर इवेंट में चार-चांद लगा दिए। इस बीच अनन्या पांडे नेटिजन्स के निशाने पर आ गईं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने इवेंट के लिए पिंक आउटफिट चुना था। साथ में गोल्डन कलर का पर्स, जो कि उनके लिए आफत बन गया।

अनन्या पांडे का लोग उड़ा रहे मजाक: एक्ट्रेस के पर्स को देखकर लोग उनका मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पहले तो पैपराजी उनके इस पर्स को देखकर मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हैं कि ‘पर्स है या बाल्टी’। वीडियो के इंटरनेट पर आते ही लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। अगर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘सब तो ठीक है लेकिन उसमें रखा क्या होगा?’ दूसरे न लिखा, ‘इस पर्स का साइज उनके संघर्ष के समान है।’ तीसरे ने लिखा, ‘दाल तड़का की बाल्टी, जाते समय भरकर लेकर जाना।’ चौथे ने लिखा, ‘दाल फ्राई लेकर आई है।’ इसी तरह से अन्य यूजर्स भी इस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। इनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

आयुष्मान खुराना संग शेयर करेंगी स्क्रीन : अगर, अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्मों (Ananya Pandey Upcoming Films) की बात की जाए तो वो आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाली हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Drea Girl 2) है। इससे पहले एक्ट्रेस को फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) में देखा गया था, जो कि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। इससे उन्होंने साउथ में डेब्यू किया था। इसमें उन्हें साउथ स्टार विजय देवरकोंडा के साथ देखा गया था।

 

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share