RJ18-Logo
प्रकाश राज की दूसरी पत्नी उम्र में है उनसे 13 साल छोटी, खूबसूरती में ऐश्वर्या राय को भी छोड़ देती है पीछे-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 125 | 1 | 1 year ago

प्रकाश राज की दूसरी पत्नी उम्र में है उनसे 13 साल छोटी, खूबसूरती में ऐश्वर्या राय को भी छोड़ देती है पीछे

प्रकाश राज की दूसरी पत्नी उम्र में है उनसे 13 साल छोटी, खूबसूरती में ऐश्वर्या राय को भी छोड़ देती है पीछे

बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे साउथ के कलाकार अपने अभिनय का जलवा दिखाते नजर आए हैं जिनकी अदाकारी लोगों को बेहद पसंद आई है। कुछ ऐसे ही अभिनेताओं में नाम शामिल होता है प्रकाश राज का जिनकी शानदार अदाकारी की पूरी दुनिया दीवानी है। चाहे वह सलमान खान की फिल्म वांटेड में गनी भाई का किरदार निभाना हो या फिर सिंघम में एक करप्ट पॉलीटिशियन का किरदार निभाना हो हर मामले में प्रकाश राज बेहद आगे नजर आते हैं। हाल ही में लेकिन अब यह अभिनेता अपनी फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि अपनी खूबसूरत पत्नी की वजह से चर्चा में आ गया है जो उम्र में उनसे 13 साल छोटी है। आइए आपको बताते हैं प्रकाश राज की दूसरी पत्नी की खूबसूरत अदाओं को देखते ही कैसे सभी लोग उनके दीवाने हो गए हैं।

प्रकाश राज की दूसरी पत्नी है उनसे 13 साल छोटी
प्रकाश राज की दूसरी पत्नी उम्र में है उनसे 13 साल छोटी, खूबसूरती में ऐश्वर्या राय को भी छोड़ देती है पीछे
साउथ की सैकड़ों फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखाने वाले प्रकाश राज इन दिनों अपनी पत्नी पोनी वर्मा की वजह से चर्चा में आ गए हैं। पोनी वर्मा के बारे में आपको बता दें कि वह भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी है और इन दोनों की मुलाकात एक फिल्म के सिलसिले में ही हुई थी। पोनी से मिलने के पहले प्रकाश राज अपनी पहली पत्नी ललिता से अलग हो चुके थे और अकेले ही अपना जीवन गुजार रहे थे वहीं दूसरी तरफ टोनी को भी एक ऐसे हमसफर की तलाश थी जो उनकी भावनाओं को समझ सके। आइए आपको बताते हैं कैसे उसके बाद इन दोनों ने एक दूसरे की आंखों में अपने लिए प्यार देखा और उसके बाद पिछले 12 सालों से यह दोनों बहुत खूबसूरत जीवन गुजार रहे हैं।

प्रकाश राज और पोनी वर्मा की जोड़ी है बेहद खूबसूरत
प्रकाश राज की दूसरी पत्नी उम्र में है उनसे 13 साल छोटी, खूबसूरती में ऐश्वर्या राय को भी छोड़ देती है पीछे
फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक प्रकाश राज की दूसरी पत्नी पोनी वर्मा उम्र में उनसे 13 साल छोटी है। पोनी ना सिर्फ उम्र में उनसे छोटी है बल्कि इतनी खूबसूरत नजर आती है कि उनकी दिलकश अदाओं के ऊपर से लोगों की नजर नहीं हटती है। पोनी के ऊपर जिस किसी की भी नजर आती है तब हर किसी का यह कहना होता है कि प्रकाश राज जरूर पोनी की खूबसूरती को देखकर ही दीवाने हुए होंगे क्योंकि पहली नजर में ही पोनी लोगों को अपनी अदाओं से दीवाना बना देती है। हालांकि जब से उन्होंने प्रकाश राज के साथ शादी की है तब से उन्होंने फिल्मों में काम ना के बराबर किया है लेकिन उसके बाद भी उन्होंने अपना फिगर इतना खूबसूरत मेंटेन करके रखा है जिसे देखते ही लोग उनके दीवाने हो जाते हैं।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share