RJ18-Logo
प्यार नहीं बल्कि इस वजह से सपना चौधरी ने वीर साहू को चुना था अपना हमसफर ,पहली बार डांसर ने बताया सच-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 488 | 0 | 1 year ago

प्यार नहीं बल्कि इस वजह से सपना चौधरी ने वीर साहू को चुना था अपना हमसफर ,पहली बार डांसर ने बताया सच

प्यार नहीं बल्कि इस वजह से सपना चौधरी ने वीर साहू को चुना था अपना हमसफर ,पहली बार डांसर ने बताया सच

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया भर में अपने डांसिंग हुनर के बदौलत अपनी एक खास पहचान बनाने में कामयाब हुई है और वर्तमान समय में सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं है| सपना चौधरी के शानदार डांस मूव्स के लोग इतने दीवाने हैं कि जहां कहीं भी सपना चौधरी परफॉर्म करती है वहां पर लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है और एक्ट्रेस के एक एक ठुमके पर लोग अपना दिल हार जाते हैं|

लाखों करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुकी सपना चौधरी की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी शानदार है और एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए इनके फैंस बेकरार रहते हैं| सपना चौधरी अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखती है और इसी वजह से एक्ट्रेस की निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए भी इनके फैंस बेहद एक्साइटेड रहते हैं|

सपना चौधरी के बारे में जैसा कि हम सभी जानते हैं इन्होंने साल 2020 में सिंगर वीर साहू के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी और कई महीनों तक सपना चौधरी ने अपनी शादी दुनिया से छुपाए रखी थी| वही एक बेटे के माता-पिता बनने के बाद सपना चौधरी और वीर साहू की शादी का सच दुनिया के सामने आया था जिसके बाद सपना चौधरी को काफी ज्यादा आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था|

हालांकि बाद में सपना चौधरी ने अपनी शादी को सीक्रेट रखने की वजह खुद ही बता दी थी और फिलहाल सपना चौधरी अपने पति वीर साहू और बेटे के साथ बहुत खुशहाल फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही है| इसी बीच सपना चौधरी ने हाल ही में अपने एक लेटेस्ट साक्षात्कार के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने वीर साहू को ही अपने हमसफर के रूप में क्यों चुना और उन्होंने अपने पति वीर साहू की उस खूबी के बारे में भी बताया है जिस पर वह फिदा हो गई थी और उनसे शादी कर ली|

दरअसल सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का एक वीडियो इस वक्त काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और इस वीडियो में सपना चौधरी उस वजह के बारे में बताती हुई नजर आ रही है जिसके चलते उन्होंने वीर साहू के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी| सपना चौधरी ने अपने इस वीडियो में बताया कि वीर साहू एक बहुत ही टैलेंटेड सिंगर है और यही एकमात्र वजह है जिस वजह से उन्होंने वीर साहू को अपना हमसफर चुना| सपना चौधरी ने खुद पर बात करते हुए कहा कि मेरे अंदर सिर्फ एक ही कमी है कि मैं अच्छा गाना नहीं गा पाती और ऐसे में मेरे पति इतना अच्छा गाना गाते हैं और उनके इसी टैलेंट पर मैं उन पर फिदा हो गई थी और उन्हें अपना हमसफर बना दिया|

चाहती हैं 70 जन्मों का साथ

सपना चौधरी ने अपने इस वीडियो में बताया कि उनके लिए यह गर्व की बात है कि वीर साहू उन्हें हमसफर के रूप में मिले और वह उनके साथ सात जन्म तक नहीं बल्कि 70 जन्मों तक जुड़े रहना चाहती हैं| गौरतलब है कि सपना चौधरी ने जनवरी 2020 में वीर साहू के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी परंतु शादी के बाद ही सपना चौधरी के पति वीर साहू के परिवार में किसी का स्वर्गवास हो गया जिसके चलते सपना चौधरी और वीर साहू इसमें इतना परेशान हो गए कि अपनी शादी रिवील नहीं कर पाए|

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share