RJ18-Logo
रचना तिवारी के बिंदास डांस को देख महफिल में बैठे लोग हुए बेकाबू, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 613 | 1 | 1 year ago

रचना तिवारी के बिंदास डांस को देख महफिल में बैठे लोग हुए बेकाबू, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

रचना तिवारी के बिंदास डांस को देख महफिल में बैठे लोग हुए बेकाबू, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

हरियाणवी इंडस्ट्री में इन दिनों रचना तिवारी ने अपना जलवा खूब बिखेर रही हैं। रचना तिवारी ने अपने हॉट डांस मूव्स से सभी के छक्के छुड़ा रखे हुए हैं।

रचना के आगे इस समय कोई नहीं टिक पा रहा है। रचना के डांस को देखने के लिए हजारों नहीं बल्कि लाखों लोगों की भीड़ पागल हो जाती है।

रचना तिवारी अपने बिंदास ठुमकों से महफिल में इस कदर गदर मचा रखा हुए है कि नौजवान तो छोड़िये ताऊ भी ठुमके लगाने को मजबूर हो जाते हैं। रचना तिवारी बड़ी ही आसानी से लोगों का दिल जीत लेती हैं।

वैसे तो सपना चौधरी को हरियाणवी जगत का क्वीन बोला जाता है, लेकिन इस समय रचना तिवारी लोगों के दिलों पर छुरियां चला रही हैं। इसी बीच रचना तिवारी का एक और डांस वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रचना तिवारी लाल सूट पहनकर और गले में दुपट्टा डालकर स्टेज पर हंगामा मचाया हुआ है। हद तो तब हो जाती है, जब वो खुद अपने शरीर पर बूंदों की बौछार कर ठुमके लगाने शुरू कर देती है।

रचना तिवारी का हॉट अंदाज देख जवान और बूढ़े सबका दिल खुश हो जाता है। ताऊ भी वीडियो देख खूब मजे लेते हैं।वीडियो में रचना तिवारी स्टेज पर पानी की बोतल लेकर कूद-कूद कर ठुमके लगाती हुईं दिख रही हैं।

इस वीडियो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। रचना तिवारी के इस वीडियो को Shine Music नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

खबर लिखें जाने तक इसे 8,968,141 से अधिक बार देखा जा चुका है और ये आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। रचना तिवारी ने फैंस के दिल और दिमाग पर काबू किए हुए हैं।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share