RJ18-Logo
रजनीकांत के दामाद से शादी करेगी 46 साल की विधवा अभिनेत्री ! पति के देहांत के बाद अकेले पाल रही बेटी-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 150 | 0 | 1 year ago

रजनीकांत के दामाद से शादी करेगी 46 साल की विधवा अभिनेत्री ! पति के देहांत के बाद अकेले पाल रही बेटी

रजनीकांत के दामाद से शादी करेगी 46 साल की विधवा अभिनेत्री ! पति के देहांत के बाद अकेले पाल रही बेटी

दृश्यम’ फ्रेंचाइजी, ‘मुथु’ और ‘अन्नात्थे’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए लोकप्रिय अभिनेत्री मीना सागर लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं दिखीं. इन दिनों वे अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. अभिनेत्री को लेकर कहा जा रहा है कि वे रजनीकांत के दामाद धनुष के साथ दूसरी बार घर बसाने को तैयार हो चुकी हैं. ये खबर जंगल में आग की तरह वायरल हो रही है और अब इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तमिल सुपरस्टार धनुष और अदाकारा मीना एक दूसरे से शादी करने की तैयारी में हैं। दोनों ही सितारे सिंगल पैरेंट्स का रोल निभा रहे हैं। जिसके बाद तमिल फिल्म इंडस्ट्री में चर्चाएं तेज होने लगी हैं कि दोनों दोबारा शादी कर सकते हैं। अब ऐसा होगा या नहीं, ये तो खैर वक्त ही बताएगा। फिलहाल मीना की निजी जिंदगी जरूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

तलाकशुदा हैं सुपरस्टार धनुष
तमिल सिनेमा के बड़े सितारे धनुष तलाकशुदा हैं। बीते साल ही सुपरस्टार धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर अपने तलाक का ऐलान किया था।

कोरोना की वजह से हुई थी मीना के पति की मौत
अदाकारा मीना विद्यासागर के पति की मौत कोरोना काल के दौरान हुई थीं। अदाकारा की उम्र 46 साल है। जबकि, अब उनका नाम खुद से 7 साल छोटे एक्टर धनुष के साथ जोड़ा जा रहा है। धनुष महज 39 बरस के हैं।

रजनीकांत के पूर्व दामाद हैं धनुष
सुपरस्टार धनुष की शादी तमिल सिनेमा के थलाइवा रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के साथ हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इनके तलाक की वजह धनुष का एक्सट्रा मैरिटियल अफेयर था। हालांकि इन रिपोर्ट्स की कभी पुष्टि नहीं हुई। न ही किसी एक्ट्रेस का नाम धनुष से सीधे तौर पर जुड़ा था।

इन अफवाहों को मीना ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होने इस ओर इशारा कर दिया है कि उनका और धनुष का कोई अफेयर नही चल रहा है. हाल ही में एक साक्षात्कार में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री ने इस मामले पर अपनी बात रखी है.

वही उन्होने अपनी दूसरी शादी की खबर पर भी चुप्पी तोड़ी है. अपने हालिया साक्षात्कारमें मीना ने धनुष संग अफेयर और शादी की खबरों पर हैरानी जताई. अभिनेत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो अभी तक अपने पति के जाने का गम नही भुला पाई हैं. उन्हे आज भी यकीन नही होता है कि वो नही है.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share