RJ18-Logo
राजपाल यादव कर चुके हैं दो शादी, दिखने में है बेहद खूबसूरत, देखिए तस्वीरें…-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 820 | 1 | 1 year ago

राजपाल यादव कर चुके हैं दो शादी, दिखने में है बेहद खूबसूरत, देखिए तस्वीरें…

राजपाल यादव कर चुके हैं दो शादी, दिखने में है बेहद खूबसूरत, देखिए तस्वीरें…

अपनी शानदार कॉमेडी से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देने वाले लोकप्रिय अभिनेता और कॉमेडियन राजपाल यादव को हर कोई जानता है। अपने करियर में कई फिल्मों में काम करने वाले राजपाल यादव ने अपनी हर एक किरदार को उन्होंने बड़ी शानदार ढंग से निभाया है।

यूपी के शाहजहांपुर में 16 मार्च 1971 को जन्मे राजपाल ने अपनी लाइफ में दो शादी की है। उनकी फैमिली लाइमलाइट से दूर रहती है।

बता दें कि राजपाल यादव ने वर्ष 1999 में रिलीज हुई मूवी ”दिल क्या करे” से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। इसमें वह एक स्कूल वॉचमैन की भूमिका में नजर आए थे। फिर उन्होंने छोटे-छोटे कई किरदार निभाए जिससे उन्हें बड़ी सफलता मिली। राजपाल खासकर अपने शानदार कॉमेडी किरदार के लिए मशहूर हैं।

राजपाल यादव ने पहली शादी करुणा से की थी। बेटी को जन्म देते वक्त ही करूणा इस दुनिया में नहीं रही। राजपाल की पहली बेटी ज्योति की शादी 2017 में अपने पैतृक गांव से संपन्न हुई। राजपाल की दूसरी पत्नी राधा उनसे 9 साल बड़े हैं।

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि लोगों को ऐसा लगता है कि राधा मुझसे काफी अधिक लंबी है। मगर सच्चाई है कि वह मुझसे केवल एक इंच लंबी है। बताते चलें कि राजपाल यादव की दूसरी पत्नी बेहद खूबसूरत है। सोशल मीडिया पर राधा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वहीं राजपाल भी अक्सर अपनी फैमिली के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share