RJ18-Logo
Rakhi Sawant Video: आदिल ने आखिरकार छोड़ दिया राखी सावंत का साथ, एक्ट्रेस ने भी खुलेआम लिया अपनी सौतन का नाम-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 424 | 0 | 1 year ago

Rakhi Sawant Video: आदिल ने आखिरकार छोड़ दिया राखी सावंत का साथ, एक्ट्रेस ने भी खुलेआम लिया अपनी सौतन का नाम

Rakhi Sawant Video: आदिल ने आखिरकार छोड़ दिया राखी सावंत का साथ, एक्ट्रेस ने भी खुलेआम लिया अपनी सौतन का नाम

राखी सावंत का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि उनका पति आदिल उन्हें अब छोड़कर जा चुका है.

Rakhi Sawant Husband Adil Khan left the actress for her girlfriend Tanu chandel rakhi sawant video Rakhi Sawant Video: आदिल ने आखिरकार छोड़ दिया राखी सावंत का साथ, एक्ट्रेस ने भी खुलेआम लिया अपनी सौतन का नाम

अपनी मां की मौत के बाद राखी सावंत अपने शादीशुदा जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में आ रही हैं. पहले राखी ने बोला कि आदिल उन्हें धोखा दे रहा है. उन्होंने कहा कि जब वो ‘बिग बॉस मराठी में थी तो उनके पीठ पीछे आदिल ने उन्हें धोखा दिया और उन्होंने दूसरी लड़की के साथ अपना रिश्ता रखा. बाद में राखी ने यह भी खुलासा किया कि अब आदिल खान उनके पास वापस आ गए हैं और उन्हीं के साथ रहेंगे. लेकिन हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रही हैं कि आदिल उन्हें छोड़कर जा चुके हैं.

राखी सावंत के सोशल मीडिया से एक वीडियो आया है, जिसमें वो अपने पति आदिल खान के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. यही नहीं, उन्होंने इस वीडियो में अपनी सौतन का नाम भी ले लिया. राखी सावंत इस वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि मैंने बहुत मौके दिए लेकिन अब फाइनली आदिल मुझे छोड़कर जा चुके हैं उस लड़की के पास. मैं ये देखना चाहती हूं कि तनू जो बीवी का नहीं हुआ वो तेरा भी नहीं होगा, चैलेंज. एक साल से वो मेरे साथ है, आज मेरे सीने में दर्द है, मेरे पति को तूने छीन लिया, मेर पति चला गया. मेरे पास सारे ऑडियो, वीडियोज हैं.. जो तुमने मुझे गालियां दीं. क्योंकि तुमको आदिल का सपोर्ट था. अब तो मैं मीडिया के सामने, जनता के सामने खुलकर आ चुकी हूं.

इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर इनके नाम की खबरें वायरल होने लगी हैं. आदिल और राखी के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने आठ महीने पहले चोरी-छिपे शादी कर ली थी. राखी का कहना था कि आदिल ने उनसे शादी का सच छिपाने को कहा. राखी ने आदिल से शादी करने के लिए अपना धर्म भी बदला और वो राखी से फातिमा बन गईं.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share