RJ18-Logo
रवि किशन के ऊपर टूट पड़ा दुखों का पहाड़, पिता के बाद अब बड़े भाई ने भी छोड़ दिया साथ-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 449 | 0 | 1 year ago

रवि किशन के ऊपर टूट पड़ा दुखों का पहाड़, पिता के बाद अब बड़े भाई ने भी छोड़ दिया साथ

रवि किशन के ऊपर टूट पड़ा दुखों का पहाड़, पिता के बाद अब बड़े भाई ने भी छोड़ दिया साथ

बॉलीवुड के अलावा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम करने वाले कई ऐसे नामी कलाकार रहे हैं जिन्होंने अपनी अदाकारी की बदौलत एक खास पहचान बनाई है। रवि किशन कुछ ऐसे ही भोजपुरी अभिनेताओं में शामिल होते हैं जिनकी लोकप्रियता सारी हदों को पार कर जाती है जब वह पर्दे पर नजर आते हैं। लंबे वक्त से रवि किशन फिल्मी पर्दे पर नजर नहीं आए हैं लेकिन हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज खाकी में शानदार तरीके से उन्होंने अदाकारी दिखाई थी और अब हाल ही में उनके बड़े भाई ने हमेशा के लिए उनका साथ छोड़ दिया। रवि को तो इस बात का भरोसा ही नहीं हुआ कि उनका भाई अब उनके साथ नहीं रहा। आइए आपको बताते हैं कैसे रोते बिलखते हुए रवि किशन ने अनमने मन से अपने बड़े भाई को मुखाग्नि दी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है।

रवि किशन के सर से उठ गया बड़े भाई का साया

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाले रवि किशन लंबे वक्त से अपने बड़े भाई की सेहत से परेशान थे। आपको बता दें कि पिछले ही साल रवि किशन के पिता का साया उनके सर से उठ गया था और रवि किशन कुल तीन भाई थे जिसमें उनके मंझले भाई का निधन भी खराब स्वास्थ्य की वजह से हो चुका था। घर में रवि किशन के अलावा उनके बड़े भाई राम किशन ही मौजूद थे जिसे रवि किशन खुद पिता का दर्जा देते थे और उन्हें बहुत सम्मान देते थे लेकिन हाल ही में रवि किशन के सर के ऊपर से रामकिशन का भी साथ छूट गया है। आइए आपको बताते हैं कैसे रोते बिलखते हुए अपने बड़े भाई को अंतिम श्रद्धांजलि दी है।

रवि किशन के ऊपर टूट पड़ा दुखों का पहाड़

रवि किशन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेताओं में से एक हैं जिनकी बिहार में काफी इज्जत है लेकिन इन दिनों इस अभिनेता के दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है कि लोग चाहकर भी इस अभिनेता को सांत्वना प्रदान नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल पिता और मंझले भाई के निधन के बाद से ही रवि किशन अपने बड़े भाई को अपना सब कुछ मानने लगे थे लेकिन बीते दिनों ही रामकिशन ने दोपहर 12:00 बजे अपने जीवन के आखिरी सांस ली। रवि किशन ने जैसे ही यह खबर सुना कि उनके बड़े भाई अब उनके साथ में नहीं रहे तब उन्हें इस खबर पर बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ और वह फूट-फूट कर रोने लगे। देखते-देखते हर कोई इस मौके पर रवि किशन को ढाढस बंधाते नजर आ रहा था लेकिन कहीं ना कहीं रवि किशन भी इस बात को समझ चुके हैं कि उनके सर से अब उनके बड़े भाई का साया उठ चुका है और अब वह पूरी तरह से अकेले रह गए है।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share