RJ18-Logo
ऋषभ पंत की सफलता की कहानी, मां ने लंगर सेवा में काम कर बेटें को दी नई मंजिल, जो आज हैं करोड़ों के मालिक-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 666 | 6 | 1 year ago

ऋषभ पंत की सफलता की कहानी, मां ने लंगर सेवा में काम कर बेटें को दी नई मंजिल, जो आज हैं करोड़ों के मालिक

ऋषभ पंत की सफलता की कहानी, मां ने लंगर सेवा में काम कर बेटें को दी नई मंजिल, जो आज हैं करोड़ों के मालिक

ऋषभ पंत: भारतीय टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाजी के तौर पर पहचान बनाने वाले ऋषभ पंत टीम इंडिया के उभरते सितारे है. कई बार तो इस युवा खिलाड़ी की विकेटकीपिंग को देखकर महेंद्र सिंह धोनी से तुलना की जाती है.

ऐसे में आज हम आपको इस लेख में ऋषभ पंत का जीवन परिचय (जीवनी, परिवार, आयु, रिकॉर्ड, आईपीएल मैच, हाईट, पारी और कुछ रोचक जानकारी देने वाले है. तो चलिए दोस्तों जानते है Rishabh Pant Biography के बारे में अच्छे से.

Isha Negi Latest Photos Rishabh Pants Girlfriend Isha Negi Hot Photos भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने लव लाइफ के बारे में कभी खुल कर बात नहीं की मगर कुछ ऐसे भी प्लेयर्स हैं जिन्होंने अपने रिलेशनशिप के बारे में हमेशा बेबाकी दिखाई है.

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Rishabh Pant का है. ऋषभ ने पहले कुछ वक्त तक Isha Negi के साथ अपने रिश्ते को पब्लिक डोमेन में नहीं लाया था लेकिन अपने सोशल मीडिया हैंडल से उन्होंने Isha Negi के साथ तस्वीरें शेयर कर इस बात की पुष्टि कर दी थी. Isha Negi की ख़ूबसूरती के सब कायल हैं.

Rishabh Pant और Isha Negi के रिश्ते अब जग जाहिर हैं. बात करे Isha Negi कि तो अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से अपनी तस्वीरें खूब शेयर करती रहती हैं. बता दें कि ईशा नई दिल्ली में कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी की पूर्व छात्रा हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बायो के अनुसार एमिटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई भी की है.

वह एक साहित्य की छात्रा भी रही हैं. वह एक उद्यमी और एक इंटीरियर डिज़ाइनर भी हैं. इन सब के बीच अगर ऋषभ की बात करें तो उनकी लगातार फ्लॉप पर्फॉर्मन्सेस उन्हें फिर से परेशान करती हुई नज़र आ रही है. न्यूज़ीलैण्ड दौरे पर ऋषभ लगातर फेल हो रहे हैं.

क्रिकेट प्रेमियों ने एक बार फिर ऋषभ के ख़राब फॉर्म के चलते उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. खैर, ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड पाउट बनाने के मामले में अव्वल हैं. यहां देखिए Isha Negi की कुछ हसीन तस्वीरें जो इंस्टाग्राम से ली गई है.

ऋषभ पंत का जीवन परिचय: ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेटर टीम के विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं. पंत का पूरा नाम ऋषभ राजेंद्र पंत है. जिनका जन्म हरिद्वार, उत्तराखंड के एक कुमाउनी ब्राह्मण में 4 अक्टूबर 1997 को हुआ था. इनके पिता का नाम राजेंद्र पंत और माता का नाम सरोज पंत है. पंत की एक बड़ीबहन भी है जिनका नाम साक्षी पंत है. इसके साथ ही पंत की गर्लफ्रेंड भी है जिनका नाम ईशा नेगी है जो पेशे से एक उद्यमी और इंटीरियर डिजाइनर का कार्य करती है.

पंत कितने पढ़ें लिखें है?: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बचपन की पढाई द इंडियन पब्लिक स्कूल, देहरादून से की थी. इसके बाद पंत ने Graduate की पढाई श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से प्राप्त की थी. वैसे क्रिकेट की दुनिया के साथ साथ पंत काफी पढ़े-लिखें खिलाड़ियों की सूची में आते है.

ऋषभ पंत के परिवार में कौन-कौन है?: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के परिवार में माँ, बहन और खुद ऋषभ पंत है. क्योकि पंत के पिता का साल 2017 में हार्टअटैक से निधन हो गया था. वैसे सभी जानना चाहते है की आखिर ऋषभ पंत के पिता राजेंद्र पंत क्या का करते थे.

जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दूँ की पंत के पिता का खुद का स्कूल था. इस स्कूल में दूर-दूर से बच्चें पढ़ने के लिए आते थे. क्योकि पंत के पिता राजेंद्र चाहतें थे की हर बच्चा शिक्षा प्राप्त करे. इतना ही नही पंत की माँ सरोज पंत ने ऋषभ पंत की सफलता में बहुत बड़ा योगदान रहा है.

क्योकि पंत का परिवार बहुत गरीब हुआ करता था. एक समय तो ऐसा भी आया की घर का किराया चुकाने तक के पैसे नहीं थे. परंतु पंत की माँ ने लंगर सेवा में काम करके घर का गुजारा किया था. जिसकी बदौलत आज ऋषभ पंत यह मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे है.

ऋषभ पंत की पत्नी कौन है?: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी तक शादी नही की है. लेकिन पंत की एक गर्लफ्रेंड है जिनका नाम ईशा नेगी है जो पेशे से एक उद्यमी और इंटीरियर डिजाइनर का काम करती है.

ऋषभ पंत और ईशा नेगी की लव स्टोरी: ऋषभ पंत और ईशा नेगी की लव स्टोरी को 7 साल हो गए है. ये दोनों ही एक दूसरे के प्यार से बहुत ज्यादा खुश है. ऋषभ पंत ने साल 2019 में एक इमेज शेयर करके अपने प्यार का इजहार किया था. इस शेयर के चलते दुनिया को पंत की लव स्टोरी के बारे में पता चला था.

पंत की जिंदगी में ईशा नेगी जैसी खूबसूरत लड़की के आने से जिंदगी और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई. ईशा नेगी का जन्म 20 फरवरी 1997 को देहरादून में हुआ था. ईशा के पिता मोहन नेगी हैं जो की एक बहुत बड़े बिजनेसमैन है.

ऋषभ पंत का क्रिकेट करियर में डेब्यू: भारतीय टीम के तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ ने अपने क्रिकेट करियर अंडर-14 और अंडर-16 स्तर की शुरुआत राजस्थान टीम की तरफ से की थी. लेकिन भेदभाव के चलते इस खिलाड़ी को राजस्थान की टीम को छोड़कर दिल्ली आना पड़ा. इसके बाद पंत ने क्रिकेट करियर को बचाने के लिए छोटे-मौटे मैचों का सहारा लेना पड़ा और आखिर में साल 2015 में पंत को दिल्ली की तरफ से मैच खेलने का मौका मिला था.

इसके बाद पंत भारत-ए टीम में कोच राहुल द्रविड़ का बहुत ज्यादा स्पॉट मिला. जिसके चलते इस खिलाड़ी के खेलने में और ज्यादा निखार देखने को मिला था. ऋषभ पंत के लाजबाव प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 1.9 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था. इसके बाद U19 विश्व कप इस खिलाड़ी के लिए बहुत ही टर्निग पॉइंट रहा था.

उसके बाद पंत को 1 फरवरी 2017 को बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था. इतना ही नही 18 अगस्त 2018 को नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ पंत ने अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू खेला और 21 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ के खिलाफ वनडे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share