RJ18-Logo
रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं ‘द केरला स्टोरी’ की विलन ‘आसिफा’; फिल्म के लिए इतनी फीस ली गई थी-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 100 | 0 | 1 year ago

रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं ‘द केरला स्टोरी’ की विलन ‘आसिफा’; फिल्म के लिए इतनी फीस ली गई थी

रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं ‘द केरला स्टोरी’ की विलन ‘आसिफा’; फिल्म के लिए इतनी फीस ली गई थी

फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की है। बिना किसी स्टार के इस फिल्म को देखने के लिए टिकट बूथों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. फिल्म के सब्जेक्ट और उसमें मौजूद आंकड़ों की वजह से फिल्म काफी विवादों में फंस गई। कुछ जगहों पर इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग भी उठी थी, लेकिन आखिरकार इसके लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म की सराहना की है. केरल में धर्मांतरण और लव जिहाद पर टिप्पणी करते हुए यह फिल्म दर्दनाक हकीकत को दिखाती है।

कहानी 3 लड़कियों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें आईएसआईएस में परिवर्तित और भर्ती किया जाता है। इनमें मुख्य किरदार अभिनेत्री अदा शर्मा ने निभाया है। अदा के अभिनय की खूब सराहना हो रही है.

इसके साथ ही फिल्म में आसिफा का निगेटिव किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनिया बलानी भी काफी चर्चा में हैं। फिल्म में उसका किरदार इन 3 लड़कियों का ब्रेनवॉश करने में अहम भूमिका निभाते हुए दिखाया गया है। आसिफ का किरदार और उनके डायलॉग्स दर्शकों को इरिटेट कर रहे हैं।

इस तरह के नेगेटिव किरदार निभाने वाली और फिल्म में हिजाब की अहमियत दिखाने वाली एक्ट्रेस असल जिंदगी में बेहद बोल्ड हैं।

इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस सोनिया बलानी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने ‘डिटेक्टिव दीदी’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे सीरियल में काम किया है।

उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी बोल्ड फोटोज देखकर लोगों को यकीन नहीं होगा कि ये नेगेटिव रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस हैं.सोनिया ने मनोरंजन के इस क्षेत्र में ‘सुरवीन दुग्गल शो’ से डेब्यू किया था।

इसके बाद उन्होंने 2016 में आई फिल्म ‘तुम बिन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्होंने सैफ अली खान की फिल्म ‘बाजार’ में भी काम किया था।’द केरला स्टोरी’ सोनिया की तीसरी फिल्म है।

एक्टिंग के अलावा सोनिया एक बेहतरीन डांसर और फिटनेस फ्रीक भी हैं। वह कई सालों से इस क्षेत्र में काम कर रही हैं। ‘द केरला स्टोरी’ के लिए सोनिया को करीब 30 लाख का पारिश्रमिक मिला।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share