RJ18-Logo
रोहित ने लगाया गले तो हरभजन ने उठा लिया गोद में, मुंबई इंडियंस टीम के साथ नीता अंबानी करती है खूब मजे, देखे अनदेखी तस्वीरें-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 407 | 0 | 1 year ago

रोहित ने लगाया गले तो हरभजन ने उठा लिया गोद में, मुंबई इंडियंस टीम के साथ नीता अंबानी करती है खूब मजे, देखे अनदेखी तस्वीरें

रोहित ने लगाया गले तो हरभजन ने उठा लिया गोद में, मुंबई इंडियंस टीम के साथ नीता अंबानी करती है खूब मजे, देखे अनदेखी तस्वीरें

जगजाहिर है इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे रिच और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली क्रिकेट लीग है. इस लीग में जिस टीम ने सबसे ज्यादा सफलता हासिल की है उसका नाम मुम्बई इंडियन्स है. मुम्बई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई है.

मुंबई इंडियन् टीम के मालिक भारत के सबसे अमीर सख्स में शुमार मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी और बेटा आकाश अंबानी है. आईपीएल के दौरान इन दोनों को ही टीम के साथ काफी ज्यादा देखा जाता है. इस दौरान देखा जाता है की नीता अंबानी अपनी टीम के खिलाड़ियों को खूब प्यार करती है.

इसी के चलते आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीर दिखाने वाले है, जिन्हें देखकर आप खुश भी होगे और हैरान भी होंगे. तो चलिए देखते है.

उपरोक्त तस्वीर में हरभजन नीता अंबानी के साथ गले मिल रहे है, इसमें वो एकदम खिलखिलाकर हस्ते हुए नजर आ रहे है.

इस तस्वीर में तो हरभजन सिंह ने नीता अंबानी को गोद में उठा लिया है. और वो खूब हसी रही है.

ये रोहित शर्मा और नीता अंबानी की एक प्यार भरी तस्वीर है. इसमें वो रोहित शर्मा को गले लगा रही है.

इस तस्वीर में रोहित शर्मा और नीता अंबानी बेहद खुश नजर आ रहे है. इस तस्वीर में भी रोहित शर्मा और नीता अंबानी बेहद खुश है,

इस तस्वीर में नीता अंबानी रोहित शर्मा को प्यार करती हुई नजर आ रही है, जैसे कोई माँ अपने बेटे को प्यार करती है. इस तस्वीर में हरभजन सिंह नीता अंबानी को डांस करवाते हुए नजर आ रहे है.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share