RJ18-Logo
रुबीना दिलैक, होम टाउन शिमला जाकर एक्ट्रेस ने परिवार संग बिताया खुशनुमा पल-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 438 | 0 | 1 year ago

रुबीना दिलैक, होम टाउन शिमला जाकर एक्ट्रेस ने परिवार संग बिताया खुशनुमा पल

रुबीना दिलैक, होम टाउन शिमला जाकर एक्ट्रेस ने परिवार संग बिताया खुशनुमा पल

बिग बॉस की विजेता रुबीना दिलैक को आप सब लोग जानते ही होंगे ,उनकी काफी अछि फैन फोल्लोविंग है , उसे पहले उन्होंने काफी सीरियल भी करे है ,और वह अपनी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है , हाल फ़िलहाल में वह अपने गावं में गई थी जहँ से उन्होंने अपने ट्रेडिशन की तस्वीरें शेयर की है .टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और लेडी बॉस के नाम से मशहूर रूबीना दिलाईक इन दिनों मुंबई के भीड़भाड़ और शोर-शराबे से दूर अपने होम टाउन में परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है| बता दे रूबीना दिलाईक हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की रहने वाली है और ऐसे में रूबीना दिलाईक अक्सर ही अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अपने होम टाउन शिमला पहुंचती है जहां की खूबसूरत वादियों में एक्ट्रेस काफी अच्छा टाइम स्पेंड करती हुई देखी जाती हैं|

रूबीना दिलाईक सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और वह अक्सर ही अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है| हाल ही में रूबीना दिलाईक की प्यारी बहन ज्योति का दिल है की शादी रजत शर्मा के साथ बेहद ही शाही अंदाज में शिमला में संपन्न हुई और अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए रूबीना दिलाईक इन दिनों शिमला पहुंची हुई है जहां पर शादी के बाद एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ इन दिनों बेहद खुशनुमा पल बिता रही हैं|

देखिये ये तस्वीरें जो उन्होंने शेयर की है अपने पति के साथ शेयर की है उनका नाम अभिनव शुक्ला है उन्होंने भी बिग बॉस साथ में ही किया था ,एक कुत्ते से हाथ मिलते हुए की है फोटो शेयर ,वही अपने होम टाउन शिमला पहुंचने के बाद टीवी इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस रूबीना दिलाईक बिल्कुल गांव की छोरी बन गई है और बहन की शादी के बाद एक्ट्रेस का इनके परिवार के साथ फुल देसी अंदाज देखने को मिला और इन दिनों रूबीना दिलाईक अपने परिवार के साथ बेहद खुशहाल फैमिली टाइम एंजॉय कर रही है|

रूबीना दिलाईक ने हाल ही में अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने गांव की खूबसूरत झलक दिखाई है| इस वीडियो में रूबीना दिलाईक का देसी अंदाज भी देखने को मिल रहा है और वह अपने परिवार के साथ बेहद खुशनुमा फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही है|

रूबीना दिलाईक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जो वीडियो शेयर किया है उस वीडियो में एक्ट्रेस शिमला की हसीन वादियों में सर करती हुई देखी जा सकती है और जहां एक्ट्रेस कभी कुत्तों के बच्चों के साथ खेलती हुई नजर आ रही है तो कभी अपने पति अभिनव के साथ मॉर्निंग वॉक करती हुई नजर आ रही है|

इसके अलावा रूबीना दिलाईक खेत से मटर खाते हुए और गांव के पारंपरिक व्यंजनों का भी लुत्फ उठाती हुई नजर आ रही है| सामने आए वीडियो में रूबीना दिलाईक पहाड़ी कपड़ो में बिल्कुल गांव की छोरी बनकर अपनी सादगी से हर किसी का दिल जीत रही है| सोशल मीडिया पर रूबीना दिलाईक का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो में रूबीना दिलाईक अपने पति अभिनव शुक्ला और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ कालीन पर बैठकर लंच करती हुई देखी जा सकती है|

इस दौरान रूबीना दिलाईक हिमाचल के पारंपरिक आउटफिट में अपनी बहनों के साथ जमकर मस्ती करती हुई भी नजर आई और इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने परिवार के साथ शिमला के लोकल मार्केट से शॉपिंग भी की और वह दुकान से सब्जियां खरीद ती हुई नजर आई| इसके अलावा रूबीना दिलाईक ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने परिवार के साथ मंदिर जाती हुई दिखाई दे रही है और इन दिनों सोशल मीडिया पर रूबीना दिलाईक की हिमाचल से सामने आई तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है|

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share