RJ18-Logo
साड़ी का पल्लू गिराकर बोल्ड अवतार में इवेंट में पहुंची दिशा पटनी, इतने हॉट लुक को देखते ही फैंस हुए बेकाबू !-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 368 | 1 | 1 year ago

साड़ी का पल्लू गिराकर बोल्ड अवतार में इवेंट में पहुंची दिशा पटनी, इतने हॉट लुक को देखते ही फैंस हुए बेकाबू !

साड़ी का पल्लू गिराकर बोल्ड अवतार में इवेंट में पहुंची दिशा पटनी, इतने हॉट लुक को देखते ही फैंस हुए बेकाबू !

कहते हैं खूबसूरती देखने वालो की आंखों में होती है लेकिन आज के दौर में वो ये बात थोड़ी बदल सी गई है. अब खूबसूरती देखने वाले की आंख में नहीं बल्कि दिखाने वाले के अंदाज में होती है और ये अंदाज दिशा पाटनी (Disha Patani) को बखूबी आता है. तभी तो NMACC के दूसरे दिन इवेंट में पहुंचीं दिशा ने अपने स्टाइल से पूरी की पूरी लाइमलाइट ही चुरा ली. पल्लू गिराकर बदन की ऐसी नुमाइश की कि देखने वाले एक टक बस देखते ही रह गए.

हालांकि यूज़र्स दिशा के इस लुक को काफी ट्रोल भी करते नजर आ रहे है ,जैसा की एक यूज़र ने लिखा है दिशा बेहेन साड़ी भी बिकिनी की तरह पहनती है ,साथ ही कुछ फैंस उनकी बोल्डनेस की तारीफ भी करते नजर आ रहे है।

यूं तो इस खास इवेंट में कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे थे. जिनके स्टाइल पर लोगों की आंखें टिकी की टिकी रह गईं लेकिन जब दिशा पाटनी महफिल में पहुंचीं तो सभी के होश उड़ गए. बेहद ही हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस एक बार फिर बिजली गिराने वाले अंदाज में पहुंचीं. यूं तो उन्होंने साड़ी पहनी थी लेकिन इस शिमरी साड़ी को उन्होने जिस तरह कैरी किया उससे वाकई दिलों पर बिजलियां गिर गई. सिल्वर शिमरी साड़ी के साथ दिशा ने स्ट्रैपलेस ट्यूब टॉप स्टाइल ब्लाउज पहना. वहीं साड़ी के पल्लू को भी दिशा ने काफी बोल्ड अंदाज में कैरी किया था.

वैसे ये पहला मौका नहीं है जब दिशा पाटनी ने यूं कहर ढाया हो बल्कि अपने बोल्ड अंदाज से दिशा अक्सर ही दिलों में हलचल मचाने का काम करती रहती हैं. बिकिनी की दीवानी दिशा 2 पीस में भी कहर ढा देती हैं तो हर इवेंट में उनकी बोल्डनेस का कोई जवाब नहीं होता.

दिशा पाटनी फिटनेस फ्रीक हैं इसलिए वो हर लिबास में खूबसूरत लगती हैं. वहीं स्टाइल से लुक में चार चांद लगाना उन्हें अच्छे से आता है. फिर चाहे साड़ी हो, लहंगा या फिर वेस्टर्न आउटफिट. दिशा पूरे स्टाइल से आउटफिट को कैरी करती हैं.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share