RJ18-Logo
सलमान खान की बहन अर्पिता पति आयुष शर्मा के संग शेयर की बना कपड़ो वाली तस्वीरें हो रही वायरल-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 777 | 0 | 1 year ago

सलमान खान की बहन अर्पिता पति आयुष शर्मा के संग शेयर की बना कपड़ो वाली तस्वीरें हो रही वायरल

सलमान खान की बहन अर्पिता पति आयुष शर्मा के संग शेयर की बना कपड़ो वाली तस्वीरें हो रही वायरल

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान की तरह ही उनके परिवार वाले भी हमेशा लाइम लाइट में रहते हैं। खासकर उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा पर लोगों की नजर बनी रहती है। इसी बीच अर्पिता की एक और तस्वीर इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह अपने पति आयुष शर्मा के साथ बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं।

 

दरअसल, आयुष शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से तीन तस्वीरें साझा की हैं जिनमें वो अपनी पत्नी अर्पिता के साथ बोल्ड अवतार में नजर आ रहे हैं।

 

दोनों का यह प्यार भरा अंदाज देखकर फैंस हैरान रह गए हैं। देखते ही देखते आयुष की यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

 

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आयुष शर्मा शर्टलेस हैं तो वहीं अर्पिता का भी बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है। आयुष ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हमेशा मुझे ही ढूंढती रहती हैं अर्पिता।’ इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पर फैंस ने हैरानी वाली प्रतिक्रिया जरूर दी लेकिन वो जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं।

 

कोई कह रहा है कि अर्पिता और आयुष के प्यार को नजर न लगने तो कोई दोनों के स्वैग को पसंद कर रहा हैं। इस फोटो पर करीब 70 हजार लाइक्स आ चुके हैं। याद दिला दें कि इससे पहले आयुष ने अर्पिता की भी दो फोटोज शेयर की थीं,

 

उस वक्त भी अर्पिता सुर्खियों में आ गई थीं। आयुष और अर्पिता अक्सर एक दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं।

 

बात आयुष के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्दी ही फिल्म अंतिम में नजर आएंगे। फिल्म में अपने लुक के लिए आयुष ने जिम में खूब मेहनत की है। इस फिल्म में आयुष के साथ सलमान खान भी नजर आएंगे। सलमान खान फिल्म में एक सिख पुलिस अधिकारी के रूप में दिखेंगे।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share