RJ18-Logo
सलमान खान की हो गयी है शादी, दुबई में बेटे संग रहती है सलमान की बीवी…-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 567 | 0 | 1 year ago

सलमान खान की हो गयी है शादी, दुबई में बेटे संग रहती है सलमान की बीवी…

सलमान खान की हो गयी है शादी, दुबई में बेटे संग रहती है सलमान की बीवी…

सलमान खान को कौन नहीं जानता, वह बॉलीवुड के जाने माने सितारे है। उनके फैंस उन्हें किंग ऑफ़ बॉलीवुड भी कहते है, बॉलीवुड के बहुत बड़े अभिनेता होने के साथ साथ वह एक अच्छे इंसान भी है। बॉलीवुड में सभी लोग सलमान खान की बहुत इज़्ज़त भी करते है। आज उनकी उम्र 56 से ऊपर है, लेकिन फिर भी उन्होंने शादी नहीं की है। इसी के चलते वह हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते है, आये दिन शादी को लेकर ख़बरों में बने रहते है। हाल ही में सलमान खान फिर चर्चा में बने हुए है, क्यूंकि कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही है जिन्हे देख के यह लग रहा है की सलमान खान की शादी हो चुकी है।

एक्टर सलमान खान की पत्नी और बच्चो की तस्वीरें आई सामने, दुबई में जी रहे आलीशान जिंदगी | Pictures of actor Salman Khan's wife and children surfaced, living a luxurious life in

इन तस्वीरों में देखा जारा है की सलमान खान अपनी बीवी क्व साथ है। आइपको बता दे की सलमान खान की शादी हो चुकी है, वह अकसर अपने बीवी बच्चों से मिलने दुबई जाया करते है। जी हाँ सलमान खान की बीवी और बच्चे दुबई में रहते है। यह भी पता लगा है की सलमान खान का एक बेटा भी है, और वह दुबई के सबसे अमीर लोगों में आता है।

सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार की लिस्ट में आते है, आज तक जितनी फिल्मे की है वह सारी ही सुपरहिट गई है, यह बात हम सभी जानते हैं कि सलमान खान आज 56 साल की उम्र के हैं परंतु आज भी कुंवारे हैं। परंतु हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें आई है जो कि काफी तेजी से वायरल हुई है और यह तस्वीर हमारी एक सोच को गलत साबित कर रही है। इसलिए क्योंकि इन तस्वीरों को देख कर ही पता चल रहा है कि सलमान खान की शादी हो चुकी और उनके बीवी और बच्चे दुबई में रहते हैं। बताया जा रहा है कि सलमान खान के बेटे का नाम रशीद है।

Salman Khan With Dubai's Richest Kid Rashed Belhasa - Money kicks - YouTube

यह भी बताया जा रहा है कि सलमान खान का बेटा रशीद दुबई का सबसे अमीर बेटा और उसके पास करोड़ों नहीं बल्कि अरबों रुपयों की संपत्ति है। आगे इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस खबर में कितनी सच्चाई और कितना झूठ और सलमान खान के वीडियो राशिद कितने अरबों रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।

दरअसल हुआ कुछ ऐसा था कि सलमान खान कुछ समय पहले दुबई घूमने गए थे, और वहां वह राशिद और उनकी मां से मिले थे और कुछ गलत फेहमी के चलते माना गया कि सलमान खान की शादी हो गई है और उनके बीवी और बच्चे दुबई में रहते हैं। आपको बता दें कि राशिद का पूरा नाम राशिद सैफ बेलहासा है और उनके पिता का नाम सैफ अहमद बेलहसा है जोकि दुबई के सबसे अमीर बिजनेसमैन है। इसी वजह से यह बोला जाता है की रशीद दुबई के सबसे अमीर बेटे हैं। जिसके चलते आज के समय में राशिद अपना जीवन बड़े ही शानदार और आलीशान तरीके से जीते हैं।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share