RJ18-Logo
संजय दत्त परिवार के साथ रहते हैं करोडो के आलीशान घर में, देखें परिवार के साथ सादगी भरी तस्वीर…-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 433 | 0 | 1 year ago

संजय दत्त परिवार के साथ रहते हैं करोडो के आलीशान घर में, देखें परिवार के साथ सादगी भरी तस्वीर…

संजय दत्त परिवार के साथ रहते हैं करोडो के आलीशान घर में, देखें परिवार के साथ सादगी भरी तस्वीर…

संजय दत्त बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता है। उनका जन्म 29 जुलाई 1959 में अभिनेता सुनील दत्त और नरगिस दत्त के घर में हुआ। आपको बता दें कि संजय दत्त ने 1981 में फिल्म रॉकी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। अपने फिल्मी करियर में संजय दत्त ने मुन्ना भाई एमबीबीएस,वास्तव, खलनायक साजन जैसी कई सुपरहिट फिल्में की है। आपको बता दें कि संजय दत्त अपने फिल्मी करियर के अलावा अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी सुर्खियों में रहे हैं। उनका जीवन विवादों से भरा रहा है। आपको बता दें कि संजय दत्त को ड्रग्स और देश के दुश्मनों की मदद करने जैसी कई गंभीर आरोप में कई सालों की सजा काटनी पड़ी है। मगर सब भूलकर अब संजय दत्त आपने परिवार के साथ सुखमय जीवन बिता रहे है।

आपको बता दें कि संजय दत्त अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे हैं। संजय दत्त मुंबई के एक आलीशान घर में रहते हैं। इस घर की कीमत 40 करोड़ रुपए बताई गई है। इस महलनुमा घर को संजय की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इस घर में एक खूबसूरत सा मंदिर भी बनाया गया है। इसके अलावा इस घर में बना किचन भी काफी खूबसूरत है। बता दे कि संजय दत्त के घर में जिम भी बनवाया गया है। घर का बेडरूम में काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है।

संजय दत्त आज अपने परिवार के साथ काफी खुशहाल जीवन बिता रहे हैं। संजय दत्त की पत्नी का नाम मान्यता है। मान्यता काफी ज्यादा खूबसूरत हैं। मान्यता पेशे से एक अभिनेत्री थी। मगर शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली। मान्यता दत्त संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं। आपको बता दें कि संजय दत्त ने साल 1987 में ऋचा शर्मा से शादी की। साल 1988 में रिचा और संजय एक बेटी के माता-पिता बने। मगर दुर्भाग्य से साल 1996 में ब्रेन ट्यूमर की वजह से रिचा की मौत हो गई।

आपको बता दें कि साल 1998 में संजय दत्त ने रिया पिल्ले से दूसरी शादी रचाई। मगर उनका रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया। साल 2005 में वह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।

इसके बाद संजय दत्त ने साल 2008 में मान्यता दत्त से तीसरी शादी रचाई। आपको बता दें कि संजय दत्त और मान्यता के उम्र में काफी फासला है। मान्यता संजय दत्त से 18 साल छोटी हैं। मगर संजय और मान्यता अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। संजय और मान्यता के जुड़वा बच्चे हैं। बेटी का नाम इकरा और बेटे का नाम शहरान है।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share