RJ18-Logo
सपना चौधरी लाल सूट पहन बनीं तिखी मिर्च, Video में लचकती कमरिया देख लोग करने लगे उफ्फ-उफ्फ!-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 384 | 0 | 1 year ago

सपना चौधरी लाल सूट पहन बनीं तिखी मिर्च, Video में लचकती कमरिया देख लोग करने लगे उफ्फ-उफ्फ!

सपना चौधरी लाल सूट पहन बनीं तिखी मिर्च, Video में लचकती कमरिया देख लोग करने लगे उफ्फ-उफ्फ!

हरियाणा की मशूहर डांसर सपना चौधरी अपने देसी अंदाज से ठुमके लगाने के लिए जानी जाती हैं. सपना जहां भी जाती हैं वहां पूरी महफिल लूट लेती हैं. सपना को देखकर ही उनके चाहने वाले बेकाबू होने लगते हैं, कई बार तो उनके डांस प्रोग्राम में हंगामा तक हो चुका है.

सपना के डांस को देशभर में लोग खूब पसंद करते हैं. सपना चौधरी के डांस वीडियो की सोशल मीडिया पर भी बड़ी मांग रहती है. उनके वीडियोज को लोग खूब पसंद करते हैं. सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए वो डांस वीडियो साझा करती रहती हैं. फैंस भी उनके वीडियोज पर जमकर प्यार लुटाते हैं.

हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी अपने धाकड़ अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं. सपना चौधरी जब भी स्टेज पर कमर हिलाती हैं लोग आहें भरने लगते हैं. हाल ही में सपना का एक डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सपना वीडियो में लाल रंग का सूट पहन देसी अंदाज दिखाते हुए ठुमके मारती दिख रही हैं.

 सपना का वीडियो वायरल!

सपना चौधरी वायरल वीडियो में सुर्ख रंग का सूट पहन कैमरे के सामने हरियाणवी गाने ‘मस्त मलंग’ पर कमर लचकाती हुईं नजर आ रही हैं.सपना चौधरी चाहे स्टेज पर डांस करें या फिर कैमरे के आगे कमर लचकाने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करें तारीफ करने वालों का तांता लग ही जाता है. सपना के इस वीडियो पर भी फैंस जमकर कमेंटबाजी कर रहे हैं.

इंटरनेट सेंसेशन हैं देसी क्वीन सपना चौधरी

सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर खूब तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सपना के फैंस ने उन्हें देसी क्वीन के टैग से भी नवाजा हुआ है. सपना चौधरी ने सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि देशभर में अपने डांस के कारण पहचान बनाई है. कुछ ही समय में इंटरनेट की दुनिया में बड़ी संख्या फैन्स बनाने वालीं सपना ने बॉलीवुड तक अपनी धाक जमाई हुई है. आज सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share