RJ18-Logo
सारा अली खान ने किया दादी संग डांस, फैंस ने कहा- आज चांद और सूरज एक साथ!-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 806 | 3 | 1 year ago

सारा अली खान ने किया दादी संग डांस, फैंस ने कहा- आज चांद और सूरज एक साथ!

सारा अली खान ने किया दादी संग डांस, फैंस ने कहा- आज चांद और सूरज एक साथ!

सारा अली खान को हाल ही में अपनी दादी शर्मिला टैगोर के साथ थिरकते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सारा अली खान अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनका अंदाज हमेशा लोगों को पसंद आता है.

Sara Ali Khan Talks About Sharmila Tagore । सारा अली खान ने की शर्मिला टैगोर पर बात

हाल ही में एक्ट्रेस की एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे दर्शक का प्यार मिल रहा है. रील में उनकी दादी शर्मिला टैगोर को उनके साथ 1969 की फिल्म आराधना के हिट गाने ‘चंदा है तू’ को रीक्रिएट करते हुए देखा जा सकता हैं. दोनों कलाकार को लंबे समय बाद एक साथ देखना फैंस को काफी पसंद आया है.

वीडियो को देखने के बाद फैंस अपना रिएक्शन देने से खुदको रोक नहीं पाए हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘हां आज चांद और सूरज एक साथ दिखाई दे रहे हैं लेकिन मैं लाहौर पाकिस्तान से देख रहा हूं.’ दूसरे ने लिखा -‘ये बहुत प्यारा है,’ एक अन्य ने लिखा, ‘शानदार सारा हमेशा कमाल करती हैं और आप भी बेहतरीन हैं मैम.

फैंस को पसंद आया बॉन्ड, बोले- ये बहुत प्यारा है | Chanda Hai Tu Mera Suraj Hai Tu; Sara Ali Khan's Instagram Reel with Sharmila Tagore - Dainik Bhaskar

सारा शर्मिला की सबसे बड़ी पोती हैं. वो उनके बेटे सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं. उनका एक भाई भी है, जिसका नाम इब्राहिम अली खान है. बाद में सैफ ने करीना कपूर से शादी की और फिर उनके दो बेटे हुए जिनका नाम तैमूर और जहांगीर रखा गया. शर्मिला की दो बेटियां सबा और सोहा भी हैं .

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share