RJ18-Logo
शादी के 3 साल बाद सपना चौधरी ने बताया आखिर क्यों वीर साहू को उन्होंने चुना था अपना हमसफर-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 535 | 0 | 1 year ago

शादी के 3 साल बाद सपना चौधरी ने बताया आखिर क्यों वीर साहू को उन्होंने चुना था अपना हमसफर

शादी के 3 साल बाद सपना चौधरी ने बताया आखिर क्यों वीर साहू को उन्होंने चुना था अपना हमसफर

हरियाणा की बेहद मशहूर और जानी-मानी डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी आज अपने टैलेंट और खूबसूरत लुक्स के साथ-साथ अपने देसी अंदाज की वजह से भी लाखों फैंस के दिलों पर राज करते हैं और यही वजह है कि अब सिर्फ पंजाब-हरियाणा ही नहीं बल्कि भारत के तमाम अन्य हिस्सों में भी सपना चौधरी की काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग मौजूद है और ऐसे में आए दिन सपना चौधरी आज किसी न किसी वजह से मीडिया और लाइमलाइट में बनी रहती हैं|

सपना चौधरी की बात करें तो, उनका नाम आज इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज में भी शामिल है, जो अपने फैंस के साथ काफी क्लोजली कनेक्टेड रहती हैं और अपनी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट्स भी अपने चाहने वालों के साथ साझा करती हुई नजर आती हैं, जिनमें सपना चौधरी के फैंस भी काफी दिलचस्पी रखते हैं|

अगर निजी जिंदगी की बात करें तो, आज यह बात तो हम सभी को पता है कि सपना चौधरी ने बीते साल 2020 में वीर साहू के साथ सीक्रेट तरीके से शादी रचाई थी और अपनी शादी के कुछ महीनों बाद उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ अपनी शादी की अपडेट साझा की थी, जिसके बाद उन दिनों सपना चौधरी काफी खबरों और सुर्खियों में भी छाई हुई थी|

वहीं अब एक बार फिर से सपना चौधरी इन दिनों काफी चर्चाओं का विषय बनती हुई नजर आ रही है क्योंकि अभी हाल ही में उन्होंने इस बात पर बातचीत की है कि उन्होंने वीर साहू को अपने हमसफर के रूप में क्यों चुना| इसी बातचीत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया और इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें सपना चौधरी वीर साहू संग शादी को लेकर बात करती हुई नजर आ रही हैं|

वीर साहू के साथ शादी को लेकर बात करते हुए सपना चौधरी ने बताया कि उन्होंने उन्हें अपने हमसफर के रूप में इसलिए चुना क्योंकि वह अच्छा गा नहीं पाती थी और वीर साहू पहले से ही एक अच्छे सिंगर हैं, जैसा कि वह अपने हमसफर के लिए चाहती थी| ऐसे में वीर साहू के इसी टैलेंट पर सपना चौधरी दिल हार बैठे और उन्होंने उन्हें के साथ शादी का फैसला लिया|

वीर साहू और अपने रिश्ते को लेकर सपना चौधरी ने कहा कि उन्हें अपने हमसफर के रूप में पाना सपना चौधरी के लिए एक गर्व की बात है और वह 7 नहीं बल्कि 70 जन्मों के लिए वीर साहू का साथ चाहती हैं|

वर्तमान समय की बात करें तो, आज सपना चौधरी अपने एक बेटे की मां भी बन चुके हैं, जिन्हें उन्होंने बीते साल 2020 के अक्टूबर महीने में ही जन्म दिया था और उसी दौरान लोगों को सपना चौधरी की शादी का भी पता चला था| ऐसे में सपना चौधरी को उस दौरान तमाम लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा काफी ट्रोल भी किया गया था, जिस पर उनके पति वीर साहू ने भी काफी नाराजगी जाहिर की थी|

हालांकि, आज सपना चौधरी और वीर साहू दोनों की ही प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ काफी अच्छी चल रही है और एक दूसरे के साथ दोनों एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं|

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share