RJ18-Logo
शादी के 7 महीने बाद कैटरीना कैफ देने वाली है अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी, जाने इस पर विकी कौशल ने क्या कहा...-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 196 | 0 | 2 years ago

शादी के 7 महीने बाद कैटरीना कैफ देने वाली है अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी, जाने इस पर विकी कौशल ने क्या कहा...

अभिनेत्री कैटरीना कैफ बहुत जल्द माँ बनने वाली हैं , सोशल मिडिया पर वायरल खबरें! जाने पूरा सच...

दोस्तो आप सब जानते हैं विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने साल 2021 में राजस्थान के जिले सवाई माधोपुर के सिक्स एंड सपोर्ट बड़वारा में शादी के सात फेरे लिए थे, शादी के बाद से ही दोनों के पेरेंट्स बनने की खबरें उड़ रही हैं, पिछले महीने भी यह खबर चर्चा में थी कि कैटरीना प्रेग्नेंट है। 

शादी के 7 महीने बाद कैटरीना कैफ देने वाली है अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी, जाने इस पर विकी कौशल ने क्या कहा...-image-62d4315553956
image source - google search

कैटरीना अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देती है इसी वजह से यह अफवाह उड़नी शुरू हुई। आपको बता दे एक बार फिर से यही खबरें सोशल मीडिया पर फैल रही है कि कैटरीना और विक्की पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस पर विकी कौशल की स्पोकपर्सन ने इन खबरों को गलत बताया, उन्होंने इन खबर को अफवाह बताते हुए कहा कि यह रिपोर्ट गलत है,यह एक रूमर है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

हम आपको बता दें कैटरीना की शादी के बाद उनकी फिल्म "फोन भूत" 7 अक्टूबर 2022 को थियेटर्स में रिलीज की जाएगी, कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टा अकाउंट पर लिखा कई साल बाद वह एक फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली है वहीं कैटरीना की फिल्म को लेकर हस्बैंड विकी कौशल भी बहुत खुश नजर आ रहे हैं।

कैटरीना कैफ की इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस को इस फिल्म को देखने के लिए अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में कैटरीना के साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी अहम भूमिका में होंगे।

Tags अभिनेत्री कैटरीना कैफ खुशखबरी विकी कौशल माँ खुशी का माहौल डेट
Share