RJ18-Logo
शादी के बंधन में बंधे करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश, कपल को देख के बेहद खुश हुए फैंस…-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 480 | 0 | 1 year ago

शादी के बंधन में बंधे करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश, कपल को देख के बेहद खुश हुए फैंस…

शादी के बंधन में बंधे करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश, कपल को देख के बेहद खुश हुए फैंस…

तेजस्वी प्रकाश को आज कौन नहीं जानता, टीवी की मशहूर एक्ट्रेस होने के साथ साथ बिग बॉस 15′ की विनर भी रह चुकी है। इन दिनों बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा संग अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं.

Karan Kundra And Tejaswi Prakash Give Perfact Couple Goals

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग ये कयास लगा रहे हैं कि करण और तेजस्वी ने शादी रचा ली है. दरअसल, टीवी की नागिन तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को एक रिएलिटी शो के बाहर स्पॉट किया गया, जहां तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा शादीशुदा कपल की तरह पोज देते दिखाई दिए. इस दौरान तेजस्वी प्रकाश की मांग में सिंदूर भी नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख फैंस सवाल पूछ रहे हैं कि कहीं दोनों ने गुपचुप शादी तो नहीं रचा ली. हालांकि शादी की खबरों पर दोनों का कोई रिएक्शन नहीं आया है.

CAUTION: Karan Kundra And Tejasswi Prakash's New Video Will Make You Feel Single

ऐसा पहली बार नहीं है जब तेजस्वी प्रकाश सिंदूर लगाए नजर आई हैं. इससे पहले भी वो सिंदूर लगाए स्पॉट हुई हैं. तेजस्वी एकता कपूर के सीरियल नागिन सीजन 6 में नजर आ रही हैं.

Tejasswi Prakash: तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा से किया ब्रेकअप? एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दी फैंस को जानकारी

इस शो में तेजस्वी प्रकाश ने प्रथा का किरदार निभाया है. तेजस्वी प्रकाश पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं हाल ही में उन्होंने नई कार भी खरीदी है जिसकी कीमत करोड़ों में है.

करण कुंद्रा ने हाल ही में रेडियो सिटी के साथ बातचीत में अपनी और तेजस्वी की शादी को लेकर खुलकर बात की. एक्टर ने कहा, मैं तो अगले महीने मार्च में शादी करने को तैयार हूं. बिग बॉस के बाद तो उनके परिवार वाले भी तैयार थे लेकिन हमारे काम की कमिटमेंट्स को लेकर देरी हो रही है.

नेशनल टीवी पर Karan Kundrra ने गर्लफ्रेंड Tejasswi Prakash को किया Kiss, शरमाईं एक्ट्रेस - Karan Kundrra Tejasswi Prakash Khatra Khatra Khatra Show Viral Video Bigg Boss 15 tmov - AajTak

इनका नागिन टीवी शो खत्म होने में नहीं आ रहा, फिर करण तेजस्वी को मजाक में पूछते हैं क्या जरूरत थी इतना सक्सेसफुल सीजन देने की और बाद में यह भी पूछते हैं कि- तुम्हारे पास शादी के लिए टाइम कब है?

करण कुंद्रा की वजह से लोग मुझे नहीं पहचानते! 'बिग बॉस' तो मैंने जीता था': तेजस्वी प्रकाश - tejasswi prakash talks about her marriage with karan kundra nodnc – News18 हिंदी

इस सवाल पर करण कुंद्रा ने कहा कि, मैं तो कहीं भी शादी करने को तैयार हूं, फिल्म सिटी में, सेट पर कहीं भी शादी हो जाए. जब उनसे पूछा गया कि, क्या इतने सालों में वो लगातार शादी के सवाल पर बोर तो नहीं हो गए तो एक्टर ने कहा कि, इस सवाल पर मैं कभी बोर नहीं हो सकता हूं. ”

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share