RJ18-Logo
Sidharth – Kiara Wedding Reception: मुंबई के 5 स्टार होटल में ग्रेट-ग्रैंड रिसेप्शन दिया सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने देखे फोटोज-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 581 | 0 | 1 year ago

Sidharth – Kiara Wedding Reception: मुंबई के 5 स्टार होटल में ग्रेट-ग्रैंड रिसेप्शन दिया सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने देखे फोटोज

Sidharth – Kiara Wedding Reception: मुंबई के 5 स्टार होटल में ग्रेट-ग्रैंड रिसेप्शन दिया सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने देखे फोटोज

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज मुंबई के 5 स्टार होटल में ग्रेट-ग्रैंड रिसेप्शन दे रहे हैं. दोनों की पहली कुछ तस्वीरें सामने आ गई हैं.

इस मौके पर पूरा सिड और कियारा का परिवार एक साथ नजर आया.

आपके लिए दिलचस्प कंटेंट

बॉडीकॉन ड्रेस में कियारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने ब्लैक गाउन के साथ मैचिंग ज्वेलरी यूज किया था. वहीं, सिद्धार्थ ब्लैक ब्लेजर में नजर आए.

कियारा आडवाणी की मां भी उनके साथ नजर आईं. कियारा की मां बेहद साधारण लुक में नजर आ रही हैं.

इस पार्टी में कियारा आडवाणी की बहन इशिता आडवाणी भी पहुंची हैं. इस खास मौके पर इशाता बेहद खूबसूरत लुक में नजर आई हैं.

इशिता आडवाणी इस मौके पर लाल कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

मौके पर अभिषेक बच्चन भी नजर आए. अभिषेक बच्चन कूल लुक में नजर आ रहे हैं.

 

आलिया भट्ट अपनी ससा नीतू  कपूर के साथ रिसेप्शन  में आई नज़र

अजय और कजज भी आये रिसेप्शन  में नज़र

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share