RJ18-Logo
सोशल मीडिया पर लाइव देबीना बनर्जी से लोगों ने उनकी दुबारा प्रेगनेंसी पर पूछे सवाल, गुरमीत ने कहा हम दो हमारे दो कांसेप्ट पर विश्वास...-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 223 | 0 | 2 years ago

सोशल मीडिया पर लाइव देबीना बनर्जी से लोगों ने उनकी दुबारा प्रेगनेंसी पर पूछे सवाल, गुरमीत ने कहा हम दो हमारे दो कांसेप्ट पर विश्वास...

देबीना बनर्जी बनी फैंस के बीच चर्चा का विषय, दूसरी प्रेग्नेंसी पर लोगों ने उठाए सवाल, एक्ट्रेस ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब..

दोस्तों देबीना बनर्जी इन दिनों फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इन्होंने 4 महीने पहले यह एक्ट्रेस मां बनी थी। अब लोग इनकी दूसरी बार प्रेगनेंसी की न्यूज़ पर सवाल कर रहे। देबीना ने अपने फैंस के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव आई जिसमें फैंस ने इनसे खूब सवाल। फैंस ने इनकी प्रेगनेंसी को लेकर भी कई सवाल किए जिसका देबिना ने जवाब भी दिया।

इस दौरान एक व्यक्ति ने उनसे पूछा की दूसरे बच्चे की प्लानिंग से पहले बेटी लियाना को थोड़ा बड़ा तो होने देते । इस पर एड्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि जिन लोगों के जुड़वा बच्चे होते हैं वह क्या करते हैं?

सोशल मीडिया पर लाइव देबीना बनर्जी से लोगों ने उनकी दुबारा प्रेगनेंसी पर पूछे सवाल, गुरमीत ने कहा हम दो हमारे दो कांसेप्ट पर विश्वास...-image-62ff428d761da
image source - google search

दूसरे ने उनसे पूछा कि पहली बार आप की प्रेगनेंसी में कॉम्प्लिकेशंस थी ऐसे में आपको 2 साल के बाद बेबी प्लानिंग करनी चाहिए थी। इस पर देबीना ने कहा इस सिचुएशन में मैं क्या बोलूं। मैं इसे गॉड का गिफ्ट बोल दूं? या इसे अबॉर्ट करा दूं? इसी बीच कुछ फैंस ने इनको दूसरी बार प्रेग्नेंट होने पर शुभकामनाएं भी दी।

देबिना के साथ गुरमीत भी दुबारा फादर बनने पर बहुत खुश है एक इंटरव्यू के दौरान गुरमीत ने भी अपने पिता बनने पर अपनी फीलिंग जाहिर की। इंटरव्यू के दौरान गुरमीत ने कहा हम दो हमारे दो के कांसेप्ट पर मैं बिलीव रखता हूं। आगे एक्टर ने कहा मैं और देबीना अपने काम में बहुत बिजी रहते हैं ऐसे में लियाना के पास उसका कोई छोटा भाई या बहन होना चाहिए।

Tags Debina Bonnerjee देबिना प्रेग्नेंसी लोगों ने उठाए सवाल एक्ट्रेस मुंहतोड़ जवाब सोशल मीडिया लाइव देबीना बनर्जी सवाल बेटी लियाना हम दो हमारे दो
Share