RJ18-Logo
साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कमिनेनी जल्द बनने वाले हैं पेरेंट्स , देखे बेबी शॉवर Viral Photos Inside-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 441 | 0 | 1 year ago

साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कमिनेनी जल्द बनने वाले हैं पेरेंट्स , देखे बेबी शॉवर Viral Photos Inside

साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कमिनेनी जल्द बनने वाले हैं पेरेंट्स , देखे बेबी शॉवर Viral Photos Inside

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कमिनेनी जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं। हाल ही में उपासना ने दुबई में अपने बेबी शॉवर सेलिब्रेट किया था।

आपको बता दे की वहीं अब एक बार फिर इस कपल ने अपने घर पर परिवार और दोस्तों के साथ ग्रैंड बेबी शावर पार्टी होस्ट की है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

राम चरण के घर हुई बेबी शावर पार्टी में कई सेलेब्स शामिल हुए। अल्लू अर्जुन से लेकर टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा, सिंगर कनिका कपूर जैसे स्टार्स नजर आए।

बता दे की तस्वीरों में अल्लू अर्जुन और राम चरण एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं और दोनों माइक पर कुछ कहते दिख रहे हैं। इस दौरान कनिका और सानिया ने एक साथ उपासना के साथ कई सारे पोज दिए।

उपासना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह जुलाई में अपने बेबी का वेलकम कर सकती हैं। उन्होंने कहा था कि सभी पैरेंट की तरह वह और राम चरण भी बेबी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

उनके घर में भी लंबे समय से सब इस खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे, जो उन्हें काफी दिनों के बाद मिलने वाली है। बता दें कि उपासना ने अपने इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया था कि वह दोनों अपने बेबी की डिलीवरी इंडिया में ही करवाएंगी।

राम चरण और उपासना की पहली मुलाकात कॉलेज में हुई थी। साथ-साथ पढ़ते हुए राम और उपासना बहुत अच्छे दोस्त बन और फिर शादी रचाई। राम चरण और उपासना की जोड़ी फैंस को कपल गोल्स देती है। दोनों आज भी मेड फॉर ईच अदर लगते हैं।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share