RJ18-Logo
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की एक्ट्रेस सोनू उर्फ निधि भानुशाली का एयरपोर्ट पर दिखा ग्लैमरस और खूबसूरत अंदाज , देखें तस्वीरें-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 372 | 0 | 2 years ago

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की एक्ट्रेस सोनू उर्फ निधि भानुशाली का एयरपोर्ट पर दिखा ग्लैमरस और खूबसूरत अंदाज , देखें तस्वीरें

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show: अदाकारा सोनू उर्फ़ निधि भानुशाली ने हॉल्टर-नेक गुलाबी ब्रैलेट और डेनिम शॉर्ट्स में एयरपोर्ट पर दिया हॉट लुक…

दोस्तों तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की एक्ट्रेस निधि भानुशाली इन दिनों अपने ग्लैमरस अंदाज और अपनी सुंदर ट्रांसफॉरमेशन को लेकर चर्चाओं में है निधि इस शो में भिड़े की बेटी सोनू का रोल प्ले कर रही है हाल ही में इंस्टाग्राम पर उनकी बिकनी और स्विमवियर की फोटोस शेयर करने के बाद फैंस उनकी सुंदरता के दीवाने हो रहे हैं निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं।

निधि भानुशाली को ट्रेवल करना बहुत पसंद है वह आए दिन अपनी फोटोस और वीडियोस इंस्टाग्राम पर अपलोड करती रहती है हाल ही में निधि ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसे देख लोग उनकी सुंदरता के कायल हो रहे हैं। हॉल्टर-नेक गुलाबी ब्रैलेट और डेनिम शॉर्ट्स में मेरी बहुत सुंदर लग रही है।

निधि भानुशाली ने यह ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “ओकेर! दुनिया को संभालने के लिए तैयार। बोरिंग को अलविदा कहने का समय और बोल्ड को हैलो करने का। बिल्कुल नया रीबॉक एक्स कार्डी बी संग्रह यहाँ है! हर रोज अतिरंजना करें।”

निधि ने अपने लुक को वाइट शूज के साथ पूरा किया। इन तस्वीरों के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि इन्होंने सच में ही टेंपरेचर बढ़ा दिया। निधि भानुशाली ने एयरपोर्ट पर से जब अपनी यह तस्वीरें शेयर की उसे देखकर हर कोई निधि का दीवाना हो रहा है। देखें निधि की ग्लैमरस तस्वीरें-

निधि के द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर पिता भी लेने कमेंट कर लिखा-बदल गई तू सोनू। फैंस ने भी निधि की इन तस्वीरों पर कमेंट कर लिखा-टप्पू कहेगा सोनू तो बहुत मस्त लग रही है और माधवी कहेगी अगो बाई। एक दूसरे यूजर ने लिखा-मुझे पुरानी वाली सोनू की याद आ गई... उसकी क्यूटनेस और उसके खूबसूरत बाल...

निधि लंबे समय तक तारक मेहता के उल्टा चश्मा शो का हिस्सा रही है। सोनू भानुशाली उर्फ सोनू ने हाई एजुकेशन और पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने के लिए शो छोड़ दिया। निधि 2012 में इस शो में आई थी और 2019 में शो को अलविदा कह दिया। फिलहाल इस शो में सोनू का किरदार पलक सिंधवानी निभा रही है।

Tags तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो एक्ट्रेस सोनू उर्फ निधि भानुशाली एयरपोर्ट ग्लैमरस और खूबसूरत
Share