RJ18-Logo
तारक मेहता उल्टा चश्मा शो ने! नई दयाबेन और तारक मेहता के ऑडिशन बीच में ही रोके, फैंस कह रहे आखिर शो में चल क्या रहा है?-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 212 | 0 | 2 years ago

तारक मेहता उल्टा चश्मा शो ने! नई दयाबेन और तारक मेहता के ऑडिशन बीच में ही रोके, फैंस कह रहे आखिर शो में चल क्या रहा है?

TMKOC में मेहता साहेब और नई दयाबेन के ऑडिशन रुक चुके है, क्या मिल गए नए कलाकार या हो रही है पुराने कास्ट की वापसी? जानिए पूरा सच...

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में पिछले कुछ सालों बहुत परिवर्तन आ चुका है किरण भट्ट के रूप में नटू काका के किरदार को कास्ट किया जा चुका है, लेकिन दयाबेन की केदार का क्या? पिछले कुछ सालों से शो में वह नजर नहीं आ रही है फैंस दिशा वकानी का लंबे समय से वेट कर रहे थे कि यह एक्ट्रेस शो में वापस कब आएगी पहले खबर आई थी कि राखी विजन यह रोल निभाने वाली है लेकिन बाद में यह खबर अफवाह बन कर रह गई।

तारक मेहता उल्टा चश्मा शो ने! नई दयाबेन और तारक मेहता के ऑडिशन बीच में ही रोके, फैंस कह रहे आखिर शो में चल क्या रहा है?-image-62cae03385ba5
image source- google search

हाल ही में शो में तारक मेहता का रोल निभाने वाली शैलेश लोढ़ा भी इस शो को अलविदा कह चुके हैं , शो के मेकर्स ने दयाबेन और तारक मेहता के रोल के लिए ऑडिशनलेने शुरू कर दिए थे लेकिन खबरों की माने तो शो के मेकर्स मे दयाबेन और तारक मेहता के रोल के ऑडिशन पर सोचने के लिए ब्रेक लगा दिया है और अब इन एक्ट्रेस का ऑडिशन नहीं हो रहा है और ना ही किसी का नाम सामने आ रहा है।

तारक मेहता उल्टा चश्मा शो ने! नई दयाबेन और तारक मेहता के ऑडिशन बीच में ही रोके, फैंस कह रहे आखिर शो में चल क्या रहा है?-image-62cae03385ba5
image source- google search

अब जाना चाहते हैं कि तारक मेहता का रोल कौन निभाएगा  शो में नए एक्टर क्यों नहीं आए हैं। शो के मेकर्स ने तारक मेहता के रोल के लिए भी कास्टिंग पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी है। कहा जा रहा है कि शो में कुछ एक्टर्स के ट्रैक को बीच में ही रोक दिया जाएगा और उनके ट्रैक को वापस शुरू किया जाएगा। पिछले कुछ दिन से खबर आ रही है कि टीवी शो में टप्पू का रोल निभाने वाले एक्टर राज अनादकट देशों को छोड़कर जाने वाले हैं लेकिन खबर कितनी सच है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।

खबरों की माने तो राज अनादकट पिछले 3 महीनों से शूटिंग पर नहीं आ रहे हैं, शो मे किसी ऐक्टर का सीन कभी शुरू हो जाता है तो सभी खत्म में समझ नहीं आ रहा कि क्या हो रहा है। शो के मेकर्स अभी भी दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा की शो मे वापस आने की उम्मीद कर रहे हैं।

हाल ही में शो में नए नट्टू काका की एंट्री कराई गई और इसमें का नाम है किरण भट्ट पुराने वाले नट्टू काका यानी घनश्याम नायक का कैंसर की बीमारी के चलते पिछले साल ही उनकी डेथ हो गई उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था, नटू काका की एंट्री हुई तो लोगों को पुराने वाले नट्टू काका याद आ रहे हैं।

Tags tmkoc तारक मेहता उल्टा चश्मा शो मेहता साहेब नई दयाबेन SHOW VIRAL RJ18
Share