RJ18-Logo
टीचर्स डे के दिन गर्ल्स स्टूडेंट ने किया अलग-अलग गाने पर नॉनस्टॉप डांस, विडियो पर 18 मिलियन व्युज और 107 हजार लाइक....-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 400 | 0 | 2 years ago

टीचर्स डे के दिन गर्ल्स स्टूडेंट ने किया अलग-अलग गाने पर नॉनस्टॉप डांस, विडियो पर 18 मिलियन व्युज और 107 हजार लाइक....

स्कूल में गर्ल्स स्टूडेंट ने मचाया धमाल, डांस फ्लोर पर बिखेरे जलवे! टीचर्स डे का ये विडियो सोशल मिडिया पर हो रहा वायरल...

दोस्तों हर स्टूडेंट्स टीचर्स डे जरूर सेलिब्रेट करता है। टीचर्स डे अपने टीचर्स, अपने पेरेंट्स और हर वह व्यक्ति जो हमें कुछ न कुछ सिखाता है, इन सब को सम्मान देने के लिए यह दिन मनाया जाता है। आपने ऐसा जरूर देखा होगा कि स्टूडेंट्स अपनी टीचर्स को इंप्रेस करने के लिए बहुत मेहनत करता इसके लिए स्टूडेंट्स टीचर्स डे की तैयारी कुछ दिन पहले ही शुरू कर देता है। टीचर्स डे के दिन स्टूडेंट्स अपनी परफॉर्मेंस देते हैं यानी हर तरीके से टीचर्स को खुश करना चाहते हैं। आज हम आपको ऐसी ही वीडियो दिखाने वाले हैं जिसमें कुछ गर्ल्स स्टूडेंट अपनी टीचर के लिए गजब की डांस परफॉर्मेंस दे रही हैं।

गर्ल्स स्टूडेंट्स ने किया गजब का डांस
टीचर्स डे के दिन टीचर्स के लिए ऑर्गेनाइज किए गए प्रोग्राम में कुछ लड़कियां अलग-अलग गाने पर कंटीन्यूअसली डांस कर रही है। सभी लड़कियों ने साड़ी पहन रखी है सभी बहुत खूबसूरत लग रही है। सभी गर्ल्स स्टेप से स्टेप मिला कर डांस कर रही है। इनका डांस वाकई बहुत कमाल का है डांस पर सभी लोग तालियां बजा रहे हैं वहां प्रोग्राम में उपस्थित सभी ने लड़कियों का डांस बहुत इंजॉय किया सभी ने इनके डांस की बहुत तारीफ भी की।

जिसने भी इनका डांस वीडियो देखा इनकी तारीफ किए बिना नहीं रहा लड़कियों ने अलग-अलग गाने पर नॉनस्टॉप डांस किया। डांस तो कमाल का था ही और इनकी स्माइल और कातिल अदाओं ने डांस में चार चांद लगा दिए। यह अपनी डांस से हर किसी का दिल जीत रही है, इनकी वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं।

यह वीडियो यूट्यूब चैनल “Kendriya vidyalaya” पर पोस्ट किया गया है। आपको बता दे वीडियो को अब तक 18 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 107 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके। आपको इन गर्ल्स स्टूडेंट का डांस कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Tags स्कूल गर्ल्स स्टूडेंट धमाल टीचर्स डे गाने नॉनस्टॉप डांस विडियो 18 मिलियन व्युज 107 हजार लाइक
Share