तीसरे टेस्ट में हार के बाद महाकाल के दरबार पहुंचे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, विडियो वायरल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही हैं. जहाँ एक तरफ शुरूआती दो मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली जबकि तीसरे टेस्ट में कंगारू टीम ने जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी की हैं. इसी बीच टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भोपाल के महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे. जिसके फोटोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
कोहली-अनुष्का ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा की
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले चौथे और निर्णायक मैच से पहले विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भोपाल के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में पूजा करने पहुंचे. बता दे टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली बीतें लम्बे समय से टेस्ट क्रिकेट में बेहद खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में अब फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद इस दिग्गज बल्लेबाज के बैट से रनों का अम्बार देखने को मिल सकता हैं.
बता दे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथे टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना लेगी.
विराट कोहली साल 2019 के बाद से बेहद खराब फॉर्म में हैं. विराट के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 22 नवम्बर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन के मैदान पर आया था. इसके बाद से उन्होंने 23 टेस्ट की 41 पारियों में 25.70 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 1028 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 79 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 6 अर्द्धशतक लगाए हैं.