RJ18-Logo
Uorfi Javed ने च्विंगम से बनाई नई ड्रेस, सोशल मीडिया पर हुई वायरल, यूजर्स बोले- ‘इतने बबलगम खाए किसने’-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 105 | 0 | 1 year ago

Uorfi Javed ने च्विंगम से बनाई नई ड्रेस, सोशल मीडिया पर हुई वायरल, यूजर्स बोले- ‘इतने बबलगम खाए किसने’

Uorfi Javed ने च्विंगम से बनाई नई ड्रेस, सोशल मीडिया पर हुई वायरल, यूजर्स बोले- ‘इतने बबलगम खाए किसने’

Uorfi Javed New Dress: उर्फी जावेद अक्सर अपने अजीब कपड़ों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. अब उन्होंने नई पोस्ट शेयर की है. जिसमें वो च्विंगम से बनी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.

Uorfi Javed New Dress: उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंस से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनके कपड़े कुछ लोगों को पसंद आते हैं तो वहीं कुछ लोगों के लिए वो ट्रोलिंग की वजह बन जाती हैं. अब हाल ही में उर्फी जावेद ने अपनी नई ड्रेस के साथ एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो च्विंगम से बना टॉप पहने नजर आ रही हैं. उनकी ये पिक्चर सोशल मीडिया पर छा गई है.

उर्फी ने पहना च्विंगम से बना टॉप
उर्फी जावेद अक्सर अपनी अजीब ड्रेसेस की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई पोस्ट की है. जिसमें उर्फी बबलगम से बनी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. इन पिक्चर्स में उर्फी ने च्विंगम से बना टॉप पहना है इसके साथ उन्होंने जींस पेयर किया है. इस दौरान उर्फी च्विंगम चबाते हुए भी नजर आ रही हैं.

यूजर्स कर रहे ट्रोल
उर्फी जावेद की उनके इस नए लुक के लिए कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो वहीं की लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इतने सारे बबलगम खाया कौन होगा.’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘इसके बाद च्विंगम से दिल उठ गया’. एक इंस्टा यूजर ने कमेंट किया, ‘कितने दिन से च्विंगम खाकर जमा किए होंगे.’ इसके अलावा उर्फी कुछ लोगों से तो अपनी इस च्विंगम की ड्रेस के लिए तारीफें सुन रहीं हैं तो वहीं कई लोगों से ट्रोलिंग का शिकार भी हो रही हैं.

डिजाइनर्स के साथ आ रहीं नजर

उर्फी जावेद अब काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. उन्हें हाल ही में फेमस डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के साथ देखा गया था. इसके अलावा वो डिजाइनर अमित अग्रवाल के नए स्टोर के उद्घाटन में भी नजर आई थीं. इस दौरान जीनत अमान से बात करते हुए उनका एक वीडियो भी खासा वायरल हुआ था.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share