UPSC Success Story: पहले प्रयास में हो गई थी फेल, कई गलतियों को सुधार दूसरे प्रयास में क्रैक की UPSC
UPSC Success Story:संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को भारत का सबसे कठिन परीक्षा कहा जाता है. दोस्तों इस परीक्षा में पास कर जाना हर किसी के बस की बात नही है. दोस्तों उम्मीदवारों को इसमें सफलता पाने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. तब जा कर उन्हें सफलता हाथ लगती है.
साथियों आज के इस खबर में हम आईएफएस की अधिकारी कनिष्का सिंह सागर (Kanishka Singh Sagar) के सफलता के बारे में बात करने वाले है. दोस्तों कनिष्का सिंह सागर (Kanishka Singh Sagar) ने जब पहली बार संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी थी तो वो उसमे असफल हो गई थी. लेकिन वो कभी हार नही मानी.
आपको बता दे की कनिष्का सिंह सागर (Kanishka Singh Sagar) ने दुसरे बार में कई गलतियों को सुधार कर कड़ी मेहनत कर सफलता पाई.. दोस्तों इस बार कनिष्का सिंह सागर (Kanishka Singh Sagar) सिर्फ पास ही नही हुई बल्कि वो अच्छी रैंक भी लाइ. लेकिन फिर भी वो आईएएस (IAS) की जगह आईएफएस (IFS) बनी.
बताया जा रहा है की इसके लिए कनिष्का सिंह सागर (Kanishka Singh Sagar) को परिवार और रिश्तेदारों को भी मनाना पड़ा था. दोस्तों सबसे खास बात यह है की कनिष्का सिंह सागर (Kanishka Singh Sagar) की शादी आईएएस अधिकारी अनमोल सागर से हुई है. बता दे की वो साल 2018 में यूपीएससी परीक्षा में सफल हुई थी.