RJ18-Logo
VIDEO: साड़ी ठीक करते समय स’रक गया पल्लू, कैमरे में कैद हुआ Kajol का ऊ’प्स मोमेंट!-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 334 | 0 | 1 year ago

VIDEO: साड़ी ठीक करते समय स’रक गया पल्लू, कैमरे में कैद हुआ Kajol का ऊ’प्स मोमेंट!

VIDEO: साड़ी ठीक करते समय स’रक गया पल्लू, कैमरे में कैद हुआ Kajol का ऊ’प्स मोमेंट!

Oops Moment on Camera of Kajol: दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा (Tanuja) की बेटी, एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की पत्नी और खुद भी एक बेहतरीन अदाकारा, काजोल (Kajol) जल्द एक नई फिल्म के साथ पर्दे पर लौट रही हैं. जहां एक्ट्रेस अपनी इस नई फिल्म के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं, उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जो बहुत अच्छा नहीं है. काजोल इस वीडियो में एक ऊप्स मोमेंट (Kajol Oops Moment) का शिकार हो जाती हैं, जो कैमरे में भी कैद हो गया है. ऐसा तब हुआ जब एक्ट्रेस दुर्गा पूजा के सेलीब्रेशन में मजा कर रही थीं. अगर आपने यह वीडियो नहीं देखा है, तो आप भी देखिए..

Google search

कैमरे में कैद हुआ Kajol का ऊप्स मोमेंट!

Google search

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं, वो करीब एक साल पुराना है. यह वीडियो दुर्गा पूजा के समय का है जब काजोल अपने कजिन्स के साथ सेलीब्रेशन ऑर्गनाइज करती हैं. काजोल इस वीडियो में एक लाल रंग की साड़ी में हैं और इसका ब्लाउज भी काफी सुंदर है. बता दें कि वीडियो में रानी मुखर्जी को भी देखा जा सकता है.

Google search

Kajol साड़ी ठीक कर रही थीं जब सरक गया पल्लू

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुर्गा मां की मूर्ति के सामने खड़े होकर काजोल पंडितजी के साथ काम करा रही हैं और पूजा की तैयारियों में हाथ बंटा रही हैं. इस दौरान, काजोल अपनी साड़ी को ठीक करने की कोशिश कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी साड़ी की प्लीट्स को ठीक करने के लिए झुकती हैं जिसके चक्कर में उनका पल्लू खिसक जाता है और उनका क्लीवेज नजर आ जाता है. यह वीडियो काफी वायरल भी हुआ है.

आपको बता दें कि काजोल की बेटी, निसा देवगन भी अब काफी खूबसूरत हो गई हैं और ऊनें इस साल कई दिवाली पार्टियों में देखा गया है.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share