RJ18-Logo
वीवीएस लक्ष्मण की पत्नी हे बेहद ही हॉट….-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 395 | 0 | 2 years ago

वीवीएस लक्ष्मण की पत्नी हे बेहद ही हॉट….

वीवीएस लक्ष्मण की पत्नी हे बेहद ही हॉट….

2000 से 2010 के बीच भारतीय क्रिकेट में बल्लेबाजी का स्वर्णिम दौर रहा था। सचिन, सहवाग, गांगुली, द्रविड़, धोनी, कैफ, वीवीएस लक्ष्मण युवराज जैसे धुरंधर थे। हालांकि वीवीएस लक्ष्मण को ज्यादा वन डे इंटरनेशनल खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी।

भारत के लिए उन्होंने 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 17 शतक लगाए हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने के लिए जाने जाते थे। 17 में से 6 शतक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए हैं।

Google search

वीवीएस लक्ष्मण का जन्म हैदराबाद में हुआ था। लक्ष्मण के माता – पिता, शांताराम और सत्यभामा डॉक्टर हैं।

वीवीएस लक्ष्मण ने पढ़ाई के लिए मेडिकल में दाखिला लिया था लेकिन उनकी रूचि क्रिकेट की तरफ थी इसलिए वह छोड़ डी।

Google search

फिलहाल वीवीएस लक्ष्मण अंडर-19 टीम के हेड कोच हैं। 2004 में उन्होंने बीएस सैलजा नाम की एक कंप्यूटर इंजीनियर से शादी की थी। इस कपल के दो बच्चे हैं जिसमें बेटा सर्वजीत और बेटी अचिंत्या है।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share