RJ18-Logo
'वाल्टेर वीरैया' फिल्म में मेगास्टार चिरंजीवी से लेकर स्टार कास्ट ने चार्ज की मोटी रकम, उर्वशी रौतेला ने 3 मिनट के गाने के लिए करोड़ों रुपए...-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 254 | 0 | 1 year ago

'वाल्टेर वीरैया' फिल्म में मेगास्टार चिरंजीवी से लेकर स्टार कास्ट ने चार्ज की मोटी रकम, उर्वशी रौतेला ने 3 मिनट के गाने के लिए करोड़ों रुपए...

फिल्म में उर्वशी रौतेला ने एक आइटम सॉन्ग भी किया फिल्म के सभी कलाकारों ने अपने काम के लिए अच्छे खासे पैसे लिए जाने इस फिल्म के किस-किस कलाकार ने ली मोटी...

दोस्तों साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म वोल्टेर वीरैया सोशल मीडिया पर सुपर डुपर हिट रही फिल्म ने पहले 5 दिनों में लगभग 16 करोड़ की कमाई की। इस समय थलपति विजय की वारिसु, अजित कुमार की थुनिवु, और नंदामुरी बालकृष्ण की वीरा सिम्हा रेड्डी और वोल्टेर वीरैया फिल्में एक दूसरे का मुकाबला करने मैदान में उतरी थी।

इन सभी फिल्मों में  'वाल्टेर वीरैया' फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई। फिल्म में सुपरस्टार चिरंजीवी रवि तेजा और एक्ट्रेस श्रुति हसन लीड रोल में थे फिल्म में उर्वशी रौतेला ने एक आइटम सॉन्ग भी किया फिल्म के सभी कलाकारों ने अपने काम के लिए अच्छे खासे पैसे लिए जाने इस फिल्म के किस-किस कलाकार ने ली मोटी फीस-

'वाल्टेर वीरैया' फिल्म में मेगास्टार चिरंजीवी से लेकर स्टार कास्ट ने चार्ज की मोटी रकम, उर्वशी रौतेला ने 3 मिनट के गाने के लिए करोड़ों रुपए...-image-63d4ec72e28f3
image source- google search

'वाल्टेर वीरैया' फिल्म को डायरेक्ट बॉबी कोली ने किया यह एक कॉमेडी और ड्रामे से भरी फिल्म है फिल्म में सुपरस्टार चिरंजीवी अहम रोल में है खबरों की माने तो फिल्म में काम करने के लिए इन्होंने लगभग 50 करोड़ लिए हैं। चिरंजीवी मेगास्टार चिरंजीवी इन दिनों अपनी फिल्म से यह सुर्खियों में बने हुए हैं।

'वाल्टेर वीरैया' फिल्म में मेगास्टार चिरंजीवी से लेकर स्टार कास्ट ने चार्ज की मोटी रकम, उर्वशी रौतेला ने 3 मिनट के गाने के लिए करोड़ों रुपए...-image-63d4ec72e28f3
image source- google search

रवि तेजा ने इस फिल्म में एसपी विक्रम सागर का रोल प्ले किया है रवि तेजा भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर है इन्हें फिल्म इंडस्ट्री में मोस महाराजा कहकर बुलाया जाता है इस फिल्म में काम करने के लिए इन्होंने लगभग 17 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

'वाल्टेर वीरैया' फिल्म में मेगास्टार चिरंजीवी से लेकर स्टार कास्ट ने चार्ज की मोटी रकम, उर्वशी रौतेला ने 3 मिनट के गाने के लिए करोड़ों रुपए...-image-63d4ec72e28f3
image source- google search

एक्ट्रेस श्रुति हसन और चिरंजीवी की जोड़ी फिल्म में लोगों को बहुत पसंद आ रही है श्रुति हसन इस फिल्म में एक एजेंट का रोल प्ले कर रही है इनका नाम अतिधि है। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने लगभग 3 करोड रुपए लिए है।

'वाल्टेर वीरैया' फिल्म में मेगास्टार चिरंजीवी से लेकर स्टार कास्ट ने चार्ज की मोटी रकम, उर्वशी रौतेला ने 3 मिनट के गाने के लिए करोड़ों रुपए...-image-63d4ec72e28f3
image source- google search

उर्वशी रौतेला ने  'वाल्टेर वीरैया' फिल्मी आइटम सॉन्ग किया है। उर्वशी और चिरंजीवी दोनों एक साथ इस गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं इस गाने के लिए एक्ट्रेस ने 2 करोड़ रुपए
 लिए हैं गाना 3 मिनट और कुछ सेकंड का है।

'वाल्टेर वीरैया' फिल्म में मेगास्टार चिरंजीवी से लेकर स्टार कास्ट ने चार्ज की मोटी रकम, उर्वशी रौतेला ने 3 मिनट के गाने के लिए करोड़ों रुपए...-image-63d4ec72e28f3
image source- google search

एक्ट्रेस ने यह गाना करने के लिए मेन मिलन अभिनेता प्रकाश राज से भी अधिक फीस ली है माइकल सीजर के लिए एक्टर प्रकाश राज ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपए लिए है। फिल्म की स्टार कास्ट ने उर्वशी से बहुत कम पैसे लिए हैं।

Tags करोड़ो में खेली Urvashi Rautela Waltair Veerayya 3 मिनट के गाने वसूली Prakash Raj मोटी फीस
Share