RJ18-Logo
ये 6 चाइल्ड एक्टर्स अब हो गए है बहोत ज्यादा बोल्ड, देखिये खूबसूरत तस्वीरें-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 557 | 0 | 1 year ago

ये 6 चाइल्ड एक्टर्स अब हो गए है बहोत ज्यादा बोल्ड, देखिये खूबसूरत तस्वीरें

ये 6 चाइल्ड एक्टर्स अब हो गए है बहोत ज्यादा बोल्ड, देखिये खूबसूरत तस्वीरें

90s के फिल्मों में जो kids थे अपने एक्टिंग से उन्होंने काफी धमाल मचाया है. लेकिन क्या आपको पता है कि वे लोग अब बड़े हो गए हैं और बहुत से शादी कर ज़िंदगी की दूसरी पारी खेलने लगे हैं. जी हां, आज हम आपको 90 के दशक के ऐसे ही चाइल्ड एक्टर्स के बारे में बताने वाले है, जिनकी या तो शादी हो चुकी है या फिर सगाई हो गई हैं.

झनक शुक्ला : शाहरुख ख़ान और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘कल हो ना हो’ की जिया और ‘करिश्मा का करिश्मा’ में करिश्मा बनी झनक शुक्ला अब 26 साल की हो चुकी हैं और हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी से सगाई कर ली है.

सना सईद : आपने ‘कुछ कुछ होता है’ तो देखा ही होगा और उसकी अंजलि यानि सना सईद भी अब बड़ी हो चुकी है. सना सईद ने 1 जनवरी को अपने लंबे समय के रहे प्रेमी सिसाबा वैगनर से सगाई कर ली है.

हंसिका मोटवानी : टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ और फ़िल्म ‘कोई मिल गया’ में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस हंसिका ने काम किया था. अब साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका ने सोहेल कथूरिया से शादी कर ली है.

श्वेता बसु प्रसाद : ‘कहानी घर घर की’ और ‘करिश्मा का करिश्मा’ जैसे टीवी शो और ‘मकड़ी’ और ‘इक़बाल’ जैसी मूवीज़ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने वाली श्वेता ने फ़िल्म निर्माता रोहित मित्तल से दिसंबर 2018 में शादी कर ली थी.

परजान दस्तूर : ‘कुछ कुछ होता है’ में प्यारा सा सरदार बच्चा तो याद ही होगा परजान जिसने एक पारंपरिक पारसी समारोह में अपनी गर्लफ़्रएंड डेलना श्रॉफ से शादी कर चुके हैं.

आदित्य नारायण : ‘रंगीला’ और ‘परदेस’ जैसी फ़िल्मों में नज़र आए एक्टर-सिंगर आदित्य नारायण की भी शादी हो गई हैं. उन्होंने 2020 में श्वेता अग्रवाल से शादी कर ली थी.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share