बनना चाहती थी इंजीनियर, लेकिन पीएम मोदी ने एनडीए में महिला अफसरों की भर्ती की बात की, एनडीए एग्जाम में ऑल इंडिया में 158 वी रैंक..
दोस्तों इस साल की एनडीए एग्जाम में आगरा की बेटी ने झंडे गाड़े हैं, आगरा के बीचकोली गांव की रहने वाली स्वाति दुसाद ने ऑल इंडिया में 198 रैंक प्राप्त की। एनडीए में सिलेक्ट हुई 19 महिलाओं में स्वाती 16वे नंबर पर है
स्वाति के पिता आर्मी में सूबेदार के पद पर हैं स्वाति एयर फोर्स में जाना चाहती है आपको बता दें कि स्वाति नहीं 40 दिन की तैयारी में ही एनडीए एग्जाम फाइट की।
मां का सपना था बेटी सेना में अधिकारी बने
स्वाति के पिता का नाम दिनेश है। स्वाति के एनडीए एग्जाम में चुने जाने की कहानी बहुत मजेदार है स्वाति के पिता ने कहा कि स्वाति गांव के वातावरण में बड़ी हुई है इसकी मां चाहती थी बेटी सेना में अधिकारी बने और स्वाति इंजीनियर बनना चाहती थी।
1st से 4th क्लास तक स्वाति आर्मी पब्लिक स्कूल मऊ एमपी से की इसके बाद पिता ने स्वाति का एडमिशन आर्मी पब्लिक स्कूल शंकर विहार नई दिल्ली में करवा दिया ट्वेल्थ तक की पढ़ाई यही से ही की।
स्वाति ने कहा कि मैं बीटेक करके इंजीनियर बनना चाहती थी इसके लिए इसने जेईई मेंस की एग्जाम दी दिल्ली के नेताजी सुभाष चंद्र यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी से मैंने कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई शुरू की इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना में महिला अफसरों की भर्ती की बात कही और कुछ ही दिनों में एनडीए में महिलाओं के लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो गए।
इंटरव्यू के बाद जब रिजल्ट डिक्लेयर हुआ तो स्वाति में ऑल इंडिया में 158 रैंक हासिल की। पोती के सेना में अधिकारी बनने पर दादा जगदीश सिंह और दादी कमला देवी और परिवार के सभी सदस्यों ने खुशियां मनाई।