RJ18-Logo
चिली में डायनासोर के एक नहीं दो नहीं बल्कि हजार पैरों के निशान मिले, एक्सपर्ट्स ने कहा लगभग यह यहां पंद्रह सौ करोड़ साल पहले रहते..-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 363 | 0 | 2 years ago

चिली में डायनासोर के एक नहीं दो नहीं बल्कि हजार पैरों के निशान मिले, एक्सपर्ट्स ने कहा लगभग यह यहां पंद्रह सौ करोड़ साल पहले रहते..

1500 करोड़ वर्ष पहले यहां रहा करते थे डायनासोर, चिली में मिले 1000 से अधिक पैरों के निशान...

दोस्तों हम सभी ने डायनासोर के बारे में बहुत सुना है और इनके बारे में पढ़ा भी है कि करोड़ों साल पहले यह धरती पर रहा करते थे लेकिन फिर धीरे-धीरे इनकी प्रजाति विलुप्त हो गई। वैज्ञानिक लगातार डायनासोर पर रिसर्च कर रहे हैं, इसी बीच डायनासोर से जुड़ी एक खबर सामने आई है।

उत्तरी चिली में हुआटाकोंडो के छोटे से गांव तारापाका में डायनासोर के पैरों के निशान रिसर्च के दौरान मिले हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि हजार से ज्यादा पैरों के निशान मिले हैं।

खबरों की माने तो चिली में विदेशों से पांच एक्सप्रेस की टीम तारापाका की पहुंची है यहां के 30 वर्ग किलोमीटर एरिया में डायनासोर के 1000 से ज्यादा पैरों के निशान पाए गए है। एक्सपर्ट्स वहां की लोकल जनता की मदद से  इसकी जानकारी जुटा रहे हैं।

रिसर्चर क्रिश्चियन सालाजार ग्लोबल टाइम्स को कहां की यह मेरे जीवन भर के एक्सपीरियंस मे रियल में अनबीलिबेबल है, केवल 10 दिनों के अंदर एक हजार से ज्यादा डायनासॉर के पैरों के निशान मिले हैं यहां डायनासोर की मौजूदगी के होने की संभावनाएं हैं।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह सोरोपॉड और थेरोपोड डायनासोर के पैरों के निशान है जो लगभग 1500 करोड़ साल पहले धरती पर रहते थे, एक्सपर्ट्स ने यह भी कहा कि इन पैरों के निशान की लंबाई लगभग 80 सेंटीमीटर से 1 मीटर तक है। डायनासोर की लंबाई करीब 12 मीटर तक हो सकती है।

रिसर्चर द्वारा डायनासोर के बारे में रिसर्च में काफी हेल्प मिली है इस टॉपिक को लेकर सभी एक्सपर्ट्स एक्साइटेड हैं वह डायनासोर से जुड़ी और जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं।

Tags डायनासोर 1500 करोड़ वर्ष पहले एक्सपर्ट्स 1000 से अधिक पैरों के निशान 30 वर्ग किलोमीटर रिसर्चर क्रिश्चियन सालाजार ग्लोबल टाइम्स सोरोपॉड थेरोपोड डायनासोर
Share