RJ18-Logo
एक व्यक्ति जो अपने परिवार को 10 सालों से ढूंढ रहा था, सैलून वाले के कारण दोबारा मिला अपने परिवार से, जाने कैसे..-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 239 | 0 | 2 years ago

एक व्यक्ति जो अपने परिवार को 10 सालों से ढूंढ रहा था, सैलून वाले के कारण दोबारा मिला अपने परिवार से, जाने कैसे..

वर्षो से घूम रहा था पागलों की तरह, सैलून वाले ने बाल काटे, फोटो हुआ वायरल : मिला अपने परिवार से...

दोस्तों कोई इंसान कब आपके काम आ जाए यह कहा नहीं जा सकता वह एक प्रकार से भगवान का भेजा गया फरिश्ता ही होता है। भगवान का आशीर्वाद जिस व्यक्ति पर होता है उसका भाग्य हमेशा उस के पक्ष में होता है। जब भगवान नाराज होते हैं तो व्यक्ति का भाग्य पक्ष में हो कर भी उसके पक्ष में नहीं होता। दोस्तों ब्राजील का एक व्यक्ति जिसने अपने परिवार को खो दिया और उसने अब फिर से आज मैं अपने परिवार के साथ है। उसका पूरा फेस चेंज हो चुका है और इस शख्स का नाम है कोएल्हो गुइमारेस।

कौन है यह व्यक्ति
कोएल्हो गोयनिया ब्राजील के रहने वाले हैं एक बुरे समय ने इनको अपने परिवार से अलग कर दिया, यह बहुत सालों से अपने परिवार को ढूंढ रहे थे लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था इनके परिवार को लगने लगा था कि शायद यह इस दुनिया में नहीं है।

एक व्यवसायी के कारण मिले अपने परिवार
अलेसांद्रो जो की एक लोबो मेंस फैशन स्टोर और बार्बर सर्विस के ओनर है इनकी वजह से ही कोएल्हो अपने परिवार से मिल पाया।अलेसांद्रो ने उन्हें एक नया लुक दे दिया इनके बाल काटे और उनकी स्टाइलिश दाढ़ी बनाई जिससे कोएल्हो पहले की तरह दिखने लगे।

सोशल मीडिया के जरिए परिवार को पता चला
यह सब करने के बाद अलेसांद्रो ने इनका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिससे इनके परिवार ने इनको ढूंढ लिया।

परिवार से मिलकर बहुत खुश हुए कोएल्हो
कोएल्हो अपने परिवार के मेंबर अपनी मां और अपनी बहन से मिलकर बहुत खुश हुए यह वापस अपने गोयनिया शहर चले गए। इस तरह है जिस पर ईश्वर का आशीर्वाद होता है उसके जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहती है।

Tags एक व्यक्ति जो अपने परिवार को 10 सालों से ढूंढ रहा था सैलून वाले के कारण दोबारा मिला अपने परिवार अलेसांद्रो लोबो मेंस फैशन स्टोर और बार्बर सर्विस के ओनर Viral24 viral news social media
Share