RJ18-Logo
20 किलोमीटर से चलकर हाथी अपने मालिक महावत के अंतिम दर्शन में पहुंचा, देखे इस द्रश्य को...... आँखों से निकर पड़ेंगे आंसू-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 378 | 0 | 2 years ago

20 किलोमीटर से चलकर हाथी अपने मालिक महावत के अंतिम दर्शन में पहुंचा, देखे इस द्रश्य को...... आँखों से निकर पड़ेंगे आंसू

हाथी अपने मालिक के शव को गौर से देख रहा है, लाश के पास खड़े होकर रो रहा है, रोते हुए हाथी को देखकर लोग हैरान , देखें वायरल वीडियो..

दोस्तों हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है वायरल वीडियो में हाथी अपने महावत के शरीर को ध्यान से देख रहा है, लोग शव के पास खड़े होकर रो रहे हैं हाथी इन सब लोगों को गौर से देख रहा है।

आग की तरह फैल रहा वीडियो
इंसान और पशुओं के किस्से बहुत पुराने हैं कुछ किस्से तो दुनिया के हर एक कोने से सुनने को मिल जाते हैं यह सुनकर लोगों को खुशी भी होती है।

जब जानवर किसी मनुष्य को पसंद करता है वह उसे याद भी बहुत करता है इसका एक उदाहरण हमारे सामने हैं जब इस महावत की मौत हुई।

हाथी अपने महावत के अंतिम दर्शन में भी पहुंचा वह उसके शव के पास खड़े होकर उसे छूने की कोशिश भी करता है अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि हाथी अपनी महावत के शरीर को बहुत ध्यान से देख रहा है उसके शव के पास खड़ा होकर रो रहा है हाथी वहां खड़े सभी लोगों को देख रहा है।

हाथी अपनी मालिक की मौत पर दुखी है उसका दुख उसके आंसुओं के जरिए देखा जा सकता है, देखें वीडियो...

Tags हाथी मालिक महावत अंतिम दर्शन सोशल मीडिया viral video rj18
Share