RJ18-Logo
मुस्लिम इलाके में बने 124 मंदिरों पर कब्जा, पुलिस ऑफिसर ने तालों को लेकर सवाल किए तो वहां के व्यक्ति ने कहा- कुत्ते अंदर ना आए इसलिए ताला लगाया गया है...-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 219 | 0 | 2 years ago

मुस्लिम इलाके में बने 124 मंदिरों पर कब्जा, पुलिस ऑफिसर ने तालों को लेकर सवाल किए तो वहां के व्यक्ति ने कहा- कुत्ते अंदर ना आए इसलिए ताला लगाया गया है...

मंदिरों पर अवैध कब्ज़ा, सभी में फिर से होगी प्राण-प्रतिष्ठा: कानपुर की मेयर ने पूछे सवाल – मस्जिद के बाहर मंदिर बना लें तो क्या होगा?

यह घटना है यूपी के कानपुर की जहां की मेयर प्रमिला पांडे ने शहर में 124 मंदिरों को अपवित्रीकरण करने का दावा किया है। इनका कहना है कि मुस्लिम इलाके में मंदिर है यहां मंदिर के बाहर चिकन बिरयानी की शॉप खोली गई है। मेयर प्रमिला पांडे ने यहां के लगभग 7 प्राचीन मंदिरों का दौरा भी किया है।

मुस्लिम इलाके में बने 124 मंदिरों पर कब्जा, पुलिस ऑफिसर ने तालों को लेकर सवाल किए तो वहां के व्यक्ति ने कहा- कुत्ते अंदर ना आए इसलिए ताला लगाया गया है...-image-6296f20ebe32a
image source-google search

मंदिरों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर इन्होंने प्रशासन को नोटिस भी भेज दिया। मेयर का कहना है कि इन प्राचीन मंदिरों को फिर से खोला जाए और यहां आप पूजा अर्चना की जाए।

मुस्लिम इलाके में बने 124 मंदिरों पर कब्जा, पुलिस ऑफिसर ने तालों को लेकर सवाल किए तो वहां के व्यक्ति ने कहा- कुत्ते अंदर ना आए इसलिए ताला लगाया गया है...-image-6296f20ebe32a
image source-google search

मेयर ने अपने द्वारा किए गए दौरे की जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की है और लिखा है आज मैंने हाई पुलिस ऑफिसर्स के साथ इन प्राचीन मंदिरों का दौरा किया है इन मंदिरों की हालत ठीक नहीं है इन प्राचीन मंदिरों पर दूसरों का कब्जा है और पास में चिकन शॉप की दुकान भी है। हमारी कोशिश रहेगी कि इन मंदिरों को वापस लिया जाए।

मेयर प्रमिला पांडे ने अपने टाइटल में लिखा प्राचीन मंदिरों पर कब्जा हो रहा है, होगी सब पर कार्यवाही। इन्होंने कहा चाहे मंडी हो या मस्जिद आस्था का केंद्र होते हैं। उसे आपने तोड़ने की कोशिश की है यदि हम मस्जिद के आगे मंदिर बना ले तो क्या होगा?

मुस्लिम इलाके में बने 124 मंदिरों पर कब्जा, पुलिस ऑफिसर ने तालों को लेकर सवाल किए तो वहां के व्यक्ति ने कहा- कुत्ते अंदर ना आए इसलिए ताला लगाया गया है...-image-6296f20ebe32a
image source-google search

इसी दिन मेयर ने एक और वीडियो शेयर की और टाइटल में लिखा है पहले यह प्राचीन शिव मंदिर था जिसे आज कब्जे में ले लिया गया है, ताला तो तुड़वा दिया गया है अब बारी है एक-एक करके सभी मंदिरों को वापस लेने की।

मेरे द्वारा शेयर की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शिव मंदिर है इसे बाहर से बंद किया गया है और एक पुलिस ऑफिसर मैं वहां के एक व्यक्ति से इस ताले को लेकर सवाल किए तो उसने कहा-कुत्ते अंदर न आए इसलिए ताला लगाया गया है।

मेयर ने मंदिर के बहार की चिकन शॉप बाबा बिरियानी और चांद बिरयानी दुकानों का दौरा भी किया। आपको बता दें कि बाबा बिरियानी शॉप मंदिर की जगह पर कब्जा करके बनाई गई है। इस दुकान के मालिक पर संपत्ति कब्जा करने की रिपोर्ट भी दर्ज की जा चुकी है।

Tags kanpur kanpur mayor mayor 124 मंदिरों पर कब्जा पुलिस ऑफिसर अतिक्रमण 124 प्राचीन मंदिरों मेयर प्रमिला पांडे कार्यवाही मस्जिद video viral social social social media
Share