RJ18-Logo
सबसे कम उम्र की अमीर महिला बनी झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी की रहने वाली कनिका, नई जनरेशन के सामने खड़ी की मिसाल...-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 349 | 0 | 2 years ago

सबसे कम उम्र की अमीर महिला बनी झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी की रहने वाली कनिका, नई जनरेशन के सामने खड़ी की मिसाल...

बड़ागांव की निवासी कनिका बनी देश की सबसे कम उम्र की अमीर महिला, खुद के दम पर अपनी कंपनी 'जेट सेट गो' खड़ी करी! है कंपनी की सीईओ फाउंडर

देश की सबसे छोटी उम्र की सबसे रिच विमेन कनिका बनी। राजस्थान के झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी उपखंड के बड़ागांव की निवासी है। कनिका ने खुद के दम पर अपनी कंपनी 'जेट सेट गो' खड़ी करी। यह इस कंपनी की सीईओ वह फाउंडर है।

image source- google search 

कनिका टेकडीवाल की उम्र 33 साल है उनके खुद के 10 प्राइवेट जेट है यह लगभग 420 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है। कनिका इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है यह इंडिया की सबसे कम उम्र की महिला है। उनकी खुद की कंपनी जेट सेट गो है। यह कंपनी प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर लोगों को किराए पर देती है।

सबसे कम उम्र की अमीर महिला बनी झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी की रहने वाली कनिका, नई जनरेशन के सामने खड़ी की मिसाल...-image-62e7820bebfb6
image source- google search 

20 वर्ष की उम्र में लड़ी गंभीर बीमारी से
कनिका ने 17 साल की उम्र में एविएशन कंपनी में काम शुरू किया यहां से उन्हें बिजनेस करने का इंस्पिरेशन मिला। 20 साल की उम्र में सीरियस डिजीज से लड़ी, इनका कहना है कि इस डिजीज ने मुझे और स्ट्रांग बनाया।

गवर्नमेंट की ओर से ई कॉमर्स के लिए इन्हें नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप अवार्ड मिला। फोर्ब्स ने इन्हें 2016 में रिटेल व ई-कॉमर्स मामले में एशिया 30 अंडर 30 लिस्ट में इन्हें शामिल किया था। फॉर्ब्स ने 2017 में एशिया के लिए ऑल स्टार एलूमिनी की 30 अंडर 30 लिस्ट में भी इनमें शामिल किया गया।

सबसे कम उम्र की अमीर महिला बनी झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी की रहने वाली कनिका, नई जनरेशन के सामने खड़ी की मिसाल...-image-62e7820bebfb6
image source- google search 

ब्रिटेन के वर्कर से कनिका को जेट सेट गो का आईडिया
कनिका ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था ब्रिटेन में एक वर्कर के साथ बातचीत के दौरान मुझे जेट सेट गो का आईडी आया। इन्वेस्टर्स में सीमेंट बिजनेसमैन चिड़ावा के पुनीत डालमिया और क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ देश के बड़े-बड़े व्यक्ति शामिल हैं। इसके बाद कनिका ने कभी पलटकर नहीं देखा और सफलता की राह पर चलती है।

सबसे कम उम्र की अमीर महिला बनी झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी की रहने वाली कनिका, नई जनरेशन के सामने खड़ी की मिसाल...-image-62e7820bebfb6
image source- google search 

अक्टूबर में आएगी इंडिया
कहा जा रहा है कनिका अक्टूबर में अपने गांव बड़ागांव लौटेगी उनके स्वागत में भव्य समारोह किया जाएगा। अशोक सिंह ने कहा कि कनिका के पिता अनिल टेकडीवाल रियल एस्टेट और केमिकल की बिजनेस से जुड़े है उन्होंने बताया कि कनिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा साउथ इंडिया में एक बोर्डिंग स्कूल से की, इसके बाद इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की।

Tags झुंझुनू जिले उदयपुरवाटी कनिका ब्रिटेन के वर्कर जेट सेट गो आईडिया 20 वर्ष देश की सबसे छोटी उम्र सबसे रिच women कनिका
Share