RJ18-Logo
शादी में दुल्हन की बहनों ने लगाए ठुमके, अचानक दर्शक दुल्हन की बहनों की करने लगे....!-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 261 | 6 | 2 years ago

शादी में दुल्हन की बहनों ने लगाए ठुमके, अचानक दर्शक दुल्हन की बहनों की करने लगे....!

दुल्हन की बहने और सहेलियों ने मिलकर किया ऐसा कमाल का डांस कि यूजर इनके डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं

दुल्हन की सभी बहनों ने मिलकर अपनी दुल्हन बहन के लिए मिलकर किया डांस। अपनी बहनों को डांस करते हुए देखकर खुद दुल्हन भी खुशी से झूम उठे। डांस इतना अच्छा था कि सभी तालियां बजा बजा कर खुश हो रहे थे।

शादी में दुल्हन की बहनों ने लगाए ठुमके, अचानक दर्शक दुल्हन की बहनों की करने लगे....!-image-6281b2ef6eb0c
Image source - Google search

शादी में सबसे ज्यादा धमाल दूल्हा दुल्हन के भाई बहन और फ्रेंड्स लोग ही जमाते हैं। दुल्हन अपनी शादी में अच्छी एंट्री देने के लिए महीने पहले ही तैयारी में लग जाती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो वीडियो शादी का है। इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि दुल्हन की बहन और RT qफ्रेंड्स अपने डांस से सबको दीवाना बना रही है।

दुल्हन की बहने और सहेलियों का डांस

वायरल वीडियो में दुल्हन की बहन और सहेलियां 'कजरा मोहब्बत वाला' गाने पर डांस परफॉर्मेंस दे रही हैं उनके हर एक एक डांस परफॉर्मेंस पर सभी तालियां बजा रहे हैं। सभी लड़कियां एक साथ डांस करते हुए बहुत खूबसूरत दिख रही थी लड़कियों के हर एक डांस मूव्स कातिलाना थे।

जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस

हर कोई जो इस वीडियो को देख रहा है वह इनके डांस की तारीफ करते नहीं थक रहा है। आप यह डांस वीडियो indianfamousdancers नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते हैं।

Tags shaadi mein dulhan ki bahanon ka jabardast dance video viral video dulhan ki bahan bahanon ka stage per dance video
Share