RJ18-Logo
सोनू सूद ने जिस शख्स की मदद की उसने अपने फूड स्टॉल का नाम सोनू सूद के नाम पर रखा, वीडियो देख सोनू ने कर डाली फरमाइश..-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 351 | 0 | 2 years ago

सोनू सूद ने जिस शख्स की मदद की उसने अपने फूड स्टॉल का नाम सोनू सूद के नाम पर रखा, वीडियो देख सोनू ने कर डाली फरमाइश..

अभिनेता सोनू सूद की दरियादिली से चल पड़ा शख्स का फूड स्टॉल, लोगों के मसीहा ने कर दी स्टॉल वाले से गजब की फरमाइश, लिखा-भाई से कहो कभी हमें भी नान खिलाओ..

एक्टर सोनू सूद दुसरे की मदद के लिए जाने जाते हैं। कई फिल्मों में अक्सर विलेन का रोल निभाने है लेकिन रियलाइफ में यह लोगों के मसीहा है। कोरोना काल के समय गरीब और मजदूर वर्ग को इनके द्वारा घर पहुंचाने का काम किया गया था। यह एक्टर लोगों की मदद के लिए जाना जाता है। इस वजह से इनके कई किस्से भी चर्चा में रहते हैं।

सोनू सूद ने जिस शख्स की मदद की उसने अपने फूड स्टॉल का नाम सोनू सूद के नाम पर रखा, वीडियो देख सोनू ने कर डाली फरमाइश..-image-62bd6f0405f3c
image source- google search

उन्हीं किस्सों में से एक दिल्ली में इनकी मदद से एक फ़ूड स्टॉल खोलने वाला व्यक्ति भी इस दौरान सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. जिसने अपने  फ़ूड स्टॉल का नाम सोनू सूद के नाम पर रखा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद सोनू सूद ने उससे एक अनोखी मांग कर डाली, जो दिल को छू लेने वाली है. 

वायरल इस वीडियो मे फ़ूड स्टॉल का नाम  व्यक्ति ने ‘सोनू सूद जी चूर-चूर नान’ रखा है, इसका स्टाल काफी क्लिन है कुछ ग्राहक स्टॉल पर खाना खाते भी दिख रहे हैं। यह फ़ूड स्टॉल आज सोनू की वजह से ही चल पा रहा है।

यह वीडियो ट्विटर पर आराधना राठौड़ नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है “सोनू सूद जी आपके द्वारा की गई मदद हमारे पूर्वी दिल्ली के रिहायशी इलाक़े में मेरे अपार्टमेंट के पास स्पष्ट  दिख रही है बहुत ख़ुशी होती है यह सब देखकर कि इस शख़्स का ये छोटा सा स्टाल अब अच्छा चल रहा है, यह सब आपकी मदद से ही संभव हो पाया है।

जब यह वीडियो सोनू सूद ने देखा तो उन्होंने इस व्यक्ति से एक दिलचस्प डिमांड कर दी, सोनू ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा-भाई से कहो हमें भी कभी खाने पर बुलाए।

इस वीडियो को अब तक 89 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 8000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं इस वीडियो पर यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सोनू सूद ने जब फूड स्टॉल पर आने की अपनी ख्वाहिश जाहिर की तो लोग उनकी इस दरियादिली पर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

 

Tags सोनू सूद की दरियादिली से चल पड़ा शख्स का फूड स्टॉल एक्टर ने कर दी स्टॉल वाले से गजब की फरमाइश
Share