RJ18-Logo
उर्फी जावेद ‘बोरी’ का आउटफिट पहन सामने आई, यूजर्स  ने बेरहमी से किया ट्रोल कहा- “कपड़े दे दो भिखारी को...-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 274 | 0 | 2 years ago

उर्फी जावेद ‘बोरी’ का आउटफिट पहन सामने आई, यूजर्स ने बेरहमी से किया ट्रोल कहा- “कपड़े दे दो भिखारी को...

बोरी से बनी हुई ड्रेस पहनी दिखी ऊर्फी जावेद, फिर से ट्रोलिंग का शिकार,एक यूजर ने लिखा-बस पत्तों की ड्रेस बनाना रह गया है,

 उर्फी जावेद एक ऐसी एक्ट्रेस है जो अपनी फैशन सेंस के चलते आए ना आए दिन ट्रोल हो ही जाती है। उर्फी की पोस्ट और वीडियोस सोशल मीडिया पर कुछ सेकेंड में वायरल हो जाती है। अपने पहनावे के चलती है हर किसी को हैरान कर देती है। कुछ इनके चाहने वाले हैं तो कुछ इन की निंदा करने वाले भी हैं। एक बार फिर से उर्फी ने अपनी पहनावे में कुछ नया ट्राई किया है।

आप सब तो जानते ही हैं ऊर्फी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अपनी गॉर्जियस फोटोस और वीडियोस फ्रेंड्स के साथ शेयर करना कभी नहीं भूलती। उर्फी अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती है। उर्फी नहीं समर के टाइम में अपनी ड्रेस के साथ कुछ नया एक्सपेरिमेंट कर दिया है।

उर्फी ने टाट की बोरी से नई ड्रेस बनवाई है। सोशल मीडिया पर उर्फी के इस लुक्स की तस्वीरें कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि उर्फी कि और कोई टाट की बोरी फेंक रहा है और 20 बोरी को कैच कर लेती है और बोरी से ड्रेस बन जाता है।

उर्फी ने बोरी को काटकर स्लिप मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप बनाया है। उसी ने अपने इस ड्रेस के साथ हाई हील्स और पोनी बना रखी है। उर्फी की है वीडियो इंस्टाग्राम पर तहलका मचा रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी हॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। उर्फी के फैन उर्फी की इन तस्वीरों  फायर की इमोजीस लगा रहे हैं तो अन्य लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रॉल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-टार्जन बन गई है क्या। दूसरे ने लिखा-इसको कोई कपड़े दे दो। तीसरे ने लिखा-बस पत्तों की ड्रेस बनानी ही बची है। चौथे ने लिखा-क्या बात है घटिया भालू ग्रिल्स। ऊर्फी जावेद अपनी ड्रेसिंग सेंस के चलते सोशल मीडिया पर अलग सेंसेशन बन गई है। इनकी फोटोस और वीडियोस भी बहुत जल्द वायरल हो जाती है।

Tags उर्फी जावेद बोरी का आउटफिट हॉलीवुड एक्ट्रेस ड्रेसिंग सेंस fashion giril love fains google instagram
Share