RJ18-Logo
मैक्सवेल का भाग्य ने दिया पूरा पूरा साथ आउट होने से बचे, स्टंप की लाइट तो जली लेकिन बेल्स हिली तक नही, छीन ली GT के जबड़े से जीत-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 316 | 0 | 2 years ago

मैक्सवेल का भाग्य ने दिया पूरा पूरा साथ आउट होने से बचे, स्टंप की लाइट तो जली लेकिन बेल्स हिली तक नही, छीन ली GT के जबड़े से जीत

किस्मत हो तो ग्लेन मैक्सवेल जैसी! गेंद स्टंप्स पर लगी बत्ती भी जली फिर भी नॉट आउट रहे मैक्सवेल , यहां देखें वीडियो

हाल ही में गुजरात टाइटंस आरसीबी के बीच 67 वा आईपीएल मैच हुआ। आरसीबी के प्लेयर्स  ने अच्छा प्रदर्शन किया। बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली ने अपना जलवा दिखाया। मैच में विराट कोहली ने 73 रनों की पारी खेली वहीं दूसरी और फाफ डू प्लेसिस ने 44 रन बनाए। आरसीबी के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर मैच अपने नाम किया

ग्लेन मैक्सवेल ने 18 रनों में 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस मैच में मैक्सवेल के भाग्य ने उनका पूरा पूरा साथ दिया। मैच में एक पल ऐसा आया था जब मैक्सवेल आउट हो ही चुके थे, लेकिन मैक्सवेल की किस्मत तो देखो विकेट की लाइट तो जली लेकिन बेल्स हिली तक नहीं बस फिर क्या था मैक्सवेल ने फिर अपना बल्लेबाजी का जलवा दिखा दिया।

मैक्सवेल का भाग्य ने दिया पूरा पूरा साथ आउट होने से बचे, स्टंप की लाइट तो जली लेकिन बेल्स हिली तक नही, छीन ली GT के जबड़े से जीत-image-6289e47c41d4c
image source- google search

एक तरह से कहा जाए तो आरसीबी की टीम का किस्मत ने बहुत साथ दिया। कई बार कैच छूटे, गेंद स्टंप पर लगने से बची।मैक्सवेल की बल्लेबाजी के दौरान 15 ओवर चौथी बोल में विकेट पर तो जली लेकिन बेल्स हिली तक नहीं और मैक्सवेल को जीवनदान मिला।

मैक्सवेल को बोलिंग राशिद खान करवा रहे थे। एक तरह से देखा जाए तो उस टाइम की लाइट तो जली लेकिन मैक्सवेल आउट नहीं हुए। इसके बाद क्या था मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेली आरसीबी को जीत दिलाई।

 

Tags मैक्सवेल maxwell छीन ली GT के जबड़े से जीत मैक्सवेल का भाग्य ने दिया पूरा पूरा साथ किस्मत हो तो ग्लेन मैक्सवेल जैसी नॉट आउट रहे मैक्सवेल आरसीबी प्लेयर्स बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ग्लेन मैक्सवेल विराट कोहली
Share