पिता मारुति फैक्ट्री में करते थे काम, बड़ी मुश्किल से चलता था घर, लेकिन हौसले और जुनून से मोहिता शर्मा बनीं IPS
यूपीएससी एग्जाम देश की सबसे कठिन एग्जाम्स में से एक है इसे क्लियर करना बहुत मुश्किल होता है हर साल हजारों कैंडीडेट्स इस एग्जाम को देने उतरते हैं लेकिन बहुत कम ही सफल हो पाते हैं। जिसकी मेहनत सच्ची हो वह अपने लक्ष्य तक पहुंच जाता है। ऐसी ही सच्ची मेहनत और जुनून कांगड़ा के रहने वाले मोहिता शर्मा की भी है।
मोहिता शर्मा के घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है, बहुत मुश्किल से घर का खर्चा चलता है। लेकिन पिता अपने बेटे को बड़ा अफसर बनाना चाहते हैं। बेटे ने भी संसाधनों की कमी के बाद भी यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की और इन्होंने अपने पिता का सपना सच कर दिखाया।
पिता नौकरी की तलाश में दिल्ली आए
मोहिता शर्मा हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं परिवार के घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है, ऐसे में नौकरी की तलाश में पिता अपने पूरे परिवार की को लेकर दिल्ली आ गए, मोहिता की मां एक हाउसवाइफ है। पिता को मारुति की फैक्ट्री में काम मिल गया लेकिन सैलरी ज्यादा नहीं थी, जो पैसे मिलते थे वह घर खर्च में खत्म हो जाते थे लेकिन पिता मोहिता को पढ़ाना चाहते थे, इन्होंने मोहिता की पढ़ाई में कोई समझौता नहीं किया।
पिता से इंप्रेशन लेकर मोहिता शर्मा भी अपनी पढ़ाई की तैयारी में लग गए। मोहिता शर्मा ने स्कूल पास करके 2012 में भारतीय विद्यापीठ कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन में बीटेक की डिग्री प्राप्त की बाद में यह एग्जाम की तैयारी में लग गई और कड़ी मेहनत करने लगे।
चार बार यूपीएससी एग्जाम में मिली असफलता
यूपीएससी एग्जाम को पास करना आसान नहीं होता है। इंटरव्यू में बातचीत के दौरान मोहिता शर्मा ने कहा कि यूपीएससी एग्जाम में मुझे लगातार चार बार असफलता का मुंह देखना पड़ा लेकिन इसके बाद भी मैंने हार नहीं मानी और अपनी तैयारी में जुटी रही, मेरे दिलो-दिमाग में अपने पिता के सपने को पूरा करने का जुनून समाया हुआ था।
मोहिता 5th अटेम्प्ट में एग्जाम दी इन्होंने अपनी पिछली कमियों को दूर करके तैयारी की और इनकी मेहनत सफल हो गई साल 2017 में यूपीएससी एग्जाम में मैंने अच्छी रैंक हासिल हुई और यह एक आईपीएस ऑफिसर बनी।
उन्होंने कहा कि यूपी एग्जाम की तैयारी में इंटरनेट ने मेरा बहुत साथ दिया। मोहिता शर्मा कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 12 में भी नजर आ चुकी हैं और इन्होंने 1 करोड़ रुपए भी जीते थे।