इंस्पेक्टर बनने पर पहली बार आए घर और खेत में पिता से मिलने पहुंची बेटी, Video वायरल
बच्चों की कामयाबी पर हर माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दरोग़ा बनने के बाद बेटी अपने माँ-बाप के सामने पहुंची. बेटी को पुलिस की वर्दी में देख माँ-बाप की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. माँ ने बेटी को गले से लगा लिया तो पिता ने सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनिका अपनी मां के सामने जाती हैं, मां उन्हें गले से लगा लेती हैं. वो कहती हैं कि स्टार लग गए मेरी बेटी को. इसके बाद मोनिका पिता के सामने पहुँचती हैं. पिता खेत से निकल रहे होते हैं. बेटी को वर्दी में देखकर वो भी खुश हो जाते हैं और कहते हैं. बहुत गर्व हो रहा है अपनी बेटी को देखकर.
मोनिका के पिता आगे कहते हैं कि आप लोग भी अपनी बेटी को घरों से निकालो और इसकी तरह बनाओ. उन्होंने बेटियों को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने का संदेश दिया.
मोनिका के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक़ उन्होंने 20 से अधिक सरकारी इग्ज़ाम क्लीयर किए हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर वो तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी जानकारी और टिप्स शेर करती रहती हैं. उनके अच्छी ख़ासी संख्या में फ़ॉलोअर्स हैं.