RJ18-Logo
ट्वेल्थ के बाद ही पढ़ने दिल्ली चली गई, लाखों की जॉब छोड़ दी क्योंकि बनना चाहती थी आईएएस ऑफिसर..-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 452 | 0 | 2 years ago

ट्वेल्थ के बाद ही पढ़ने दिल्ली चली गई, लाखों की जॉब छोड़ दी क्योंकि बनना चाहती थी आईएएस ऑफिसर..

आईएस बनने के लिए कई साल नहीं लौटी घर वापस, लाखों की नौकरी छोड़ शुरू कि UPSC की तैयारी, जानिए यूपी की बेटी की कहानी

दोस्तों हर साल लाखों की संख्या में लाखों कैंडीडेट्स यूपीएससी एग्जाम देते हैं लेकिन सफलता कुछ ही कैंडीडेट्स को मिल पाती है यूपीएससी एग्जाम देश की सबसे कठिन एग्जाम में से एक है इस एग्जाम को देने के लिए कैंडीडेट्स बड़ी-बड़ी कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ते हैं।

ट्वेल्थ के बाद ही पढ़ने दिल्ली चली गई, लाखों की जॉब छोड़ दी क्योंकि बनना चाहती थी आईएएस ऑफिसर..-image-62d23d4f25345
image source - google search

आईएएस ऑफिसर बनने के लिए मेहनत के साथ सब्र बहुत जरूरी है। बिना सब्र और धैर्य रखें, इस एग्जाम को पास करना नामुमकिन है क्योंकि कभी-कभी सफलता मिलने में देर भी हो सकती है। इस एग्जाम को बहुत कम कैंडिडेट से पास कर पाते हैं आज हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी सुनाने वाले हैं जिसने कड़ी मेहनत और अपनी मेहनत के बलबूते पर एग्जाम को पास किया।

प्रतिभा वर्मा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की रहने वाली है इसलिए अपनी शुरुआती की पढ़ाई सुल्ताना पुर से ही की। दसवीं पास करने के बाद इन्होंने 12th सीबीएसई बोर्ड से पास की, 12वीं के बाद प्रतिभा यूपी एग्जाम की तैयारी के लिए दिल्ली चली गई थी।

ट्वेल्थ के बाद ही पढ़ने दिल्ली चली गई, लाखों की जॉब छोड़ दी क्योंकि बनना चाहती थी आईएएस ऑफिसर..-image-62d23d4f25345
image source - google search

प्रतिभा ने आईआईटी दिल्ली से बीटेक किया 2014 में बीटेक करने के बाद प्रतिभा ने फोन कंपनी में 2 साल तक नौकरी की। नौकरी के बीच ही इन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया।

ट्वेल्थ के बाद ही पढ़ने दिल्ली चली गई, लाखों की जॉब छोड़ दी क्योंकि बनना चाहती थी आईएएस ऑफिसर..-image-62d23d4f25345
image source - google search

प्रतिभा ने 2016 में लाखों की नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी एग्जाम की तैयारी में लग गई, पहले अटेम्प्ट में प्रतिभा असफल रही लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार प्रयास करती रही सेकंड अटेम्प्ट में इन्हें 489 रैंक हासिल हुई।

आईआरएस पास करने के बाद यह अपनी ट्रेनिंग के लिए चली गई इसके बाद भी यह आईएएस की तैयारी में लगी रही अपने काम के साथ एग्जाम की तैयारी भी करती रही, सवाल 2019 में यूपीएससी एग्जाम में थर्ड रैंक हासिल कर आईएएस ऑफिसर बनी।

Tags आईएस घर आईएएस ऑफिसर ट्वेल्थ यूपी की बेटी कहानी UPSC आईआरएस प्रतिभा आईआईटी दिल्ली बीटेक VIRAL RJ18
Share