RJ18-Logo
Optical illusion: नाकामयाबी की सीढ़ियाँ चढ़ते लोगो का फिरा सिर....-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 485 | 7 | 2 years ago

Optical illusion: नाकामयाबी की सीढ़ियाँ चढ़ते लोगो का फिरा सिर....

दृष्टि संबंधी भ्रम; क्या आपकी नजरे है बहुत तेज? फोटो में दिख रहा तेंदुआ खोज पाएंगे, 99% लोग रहे नाकाम.....

कहा जाता है कि बाज की आंखें बहुत तेज होती हैं। चील दुनिया भर में सबसे तेज नजर रखने के लिए जानी जाती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि शिकारी पक्षी इंसानों से आठ गुना बेहतर देखने में सक्षम है। चील 500ft की दूरी से भी अपने सबसे छोटे शिकार को देख लेता है।

image source - twitter

जब भी 'बाज की नजर' कहावत कही जाती है तो इसका अर्थ यह होता है कि सामने वाले ने बहुत छोटी चीज देखी है। जैसा की कई बार ऐसा होता है कि हमें अपने सामने कुछ पड़ा हुआ दिखाई नहीं देता। इसका अर्थ यह तो नहीं है कि हमारी नजर कमजोर है। बल्कि कई बार हमारी आंखें इतनी सरल वस्तु को नहीं देख पाती हैं।

internet पर 'फाइंड द ऑब्जेक्ट' पजल गेम को बच्चे ओर बड़े काफी पसंद करते हैं। ऐसी ही एक पहेली इन दिनों सोशल मिडिया पर खूब छा रही है. इस पहेली को देखकर ज्यादातर लोग भ्रमित हो रहे हैं। दरअसल, इन्टरनेट पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में एक जंगली तेंदुआ है, जो लोगों को नजर नहीं आ रहा है. इस फोटो को देखने के बाद 99% लोग इसमें छिपे तेंदुए को नहीं खोज पा रहे हैं।

ज्यादातर लोग तेंदुए को नहीं खोज पाए
इस फोटो को अमित मेहरा ने सोशल मिडिया ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ ही अमित मेहरा ने कैप्शन में लिखा की 'तस्वीर में तेंदुआ है, उसे ढूंढने की कोशिश करो।' जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस तस्वीर में छिपे तेंदुए की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद कई लोगों को तेंदुआ भी मिला। जबकि ज्यादातर लोग इसमें छिपे तेंदुए को ढूंढ पाने में नाकाम रहे।

इस फोटो को सोशल मिडिया पर अब तक 1000 लाइक्स आ चुके हैं। दूसरी ओर कई लोग फोटो शेयर कर दूसरों को तेंदुआ ढूंढने की चुनौती दे रहे हैं. इस फोटो को देखने के बाद कई यूजर्स ने तेंदुए की सही लोकेशन बता दी। वहीं, कई सोशल मिडिया यूजर्स कह रहे हैं कि फोटो में तेंदुआ नहीं है। जिनमे कई यूजर्स ने फोटो को जूम इन किया और सबको दिखाई। ताकि लोगों को पता चले कि तेंदुआ कहां है। अगर आपके पास भी बाज जैसी नजर है तो यह भी बताइये कि क्या आपने पहली नजर में तेंदुआ देख लिया था?

Tags optical illusion दृष्टि संबंधी भ्रम नजरे Viral24 #viral तेंदुए फाइंड द ऑब्जेक्ट इन्टरनेट सोशल मिडिया ट्विटर
Share